भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को उम्मीदवार बनाया है. जानकारी के मुताबिक 25 जून को नामांकन कर सकती हैं. इससे पहले बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 20 से ज्यादा नामों पर चर्चा हुई. लेकिन अंतिम फैसला द्रौपदी मुर्मू के नाम पर ही हुआ. विपक्षी दलों की ओर से संयुक्त उम्मीदवार के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा गया है.