Pilibhit Viral Video: पीलीभीत में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहां जमीन बेचने के बाद फिर से कब्जा करने की कोशिश पर दंपति सहित तीन लोगों को लाठी डंडों और धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया गया. सतनाम सिंह का आरोप है कि उसके भाई ने जमीन बेची थी, लेकिन अब वह जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इसी विवाद में महेंद्र सिंह और 5 अन्य लोगों ने सतनाम सिंह के घर में घुसकर हमला किया. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया और 6 लोगों के खिलाफ बलवा और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.