जिन्हें गुमान होता है अपनी ताकत पर... वक्त के आगे उन्होंने भी घुटने टेके हैं... ऐसा ही दास्तां है... भारत में मुगलवंश की स्थापना करने वाले आक्रांता बाबर की, जिसने खूब जुल्म ढाए ... बाबर की बात आज हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज ही के दिन यानी 27 अप्रैल 1526 को दिल्ली का तख्त-ओ-ताज बाबर ने अपने हाथ में ले लिया था. बाबर को मुगलवंश का संस्थापक माना जाता है लेकिन असल में वह एक लुटेरा था. जिसने भारत के कई इलाकों को लूटकर तबाह कर दिया. उसने मुसलमानों की हमदर्दी पाने के लिए हिंदओं का नरसंहार ही नहीं किया बल्कि, अनेक हिंदू मंदिरों भी भी नष्ट किया. अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि मंदिर को भी उसी नष्ट किया था. बाबर के हुक्म पर उसके सेनापति मीर बाकी ने अयोध्या में राम मंदिर को नष्ट कर मस्जिद बनवाई थी. बताते हैं कि मंदिर तोड़ते वक्त 10 हजार से ज्यादा हिंदू उसकी रक्षा में शहीद हो गए थे और अंत में मंदिर को तोपों से उड़ा दिया गया. मीर बाकी ने मंदिर तोड़कर उसका नाम बाबरी मस्जिद रखा था.