Shahjahanpur/Shiv Kumar: शाहजहांपुर में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. यहां पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले के दौरान पुलिसकर्मी झगड़े को रोकने और हमलावरों को पकड़ने के बजाय मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करते दिखे. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाई शुरू कर दी है. घटना थाना बंडा क्षेत्र के गायत्री नगर इलाके की है. जहां दो दिन पहले गौरव शुक्ला लाइसेंसी बंदूक लेकर मजदूरों के साथ अपने प्लाट पर काम करवा रहे थे. इसी दौरान एक दूसरा पक्ष राजेश मिश्रा प्रद्युम्न मिश्रा और प्रवीण मिश्रा लाठी डंडों से लैस होकर आए. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.