UP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए 4 चरणों में मतदान हो चुके हैं. अब बारी है 5वें चरण की वोटिंग की. पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 144 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 20 मई को मतदाता करेंगे. इस चरण का लोकसभा चुनाव अवध और बुदेलखंड के इलाके वाली सीटों पर होना है. वहीं 5वें चरण में यूपी को दो हॉट सीटें अमेठी और रायबरेली में वोटिंग होगी. पिछले चुनाव में जहां कांग्रेस अमेठी में हार गई थी. वहीं रायबरेली में जीत दर्ज कर अपनी इकलौती सीट को बचाने में कामयाब रही थी. इस बार रायबरेली से राहुल गांधी मैदान में हैं. ऐसे में कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली सीट पर जीत दर्ज करना राहुल के लिए एक बड़ी चुनौती है. वीडियो देखें