उत्‍तराखंड क्रिकेट टीम के मुख्‍य कोच बने वसीम जाफर, रिटायरमेंट के बाद मिली नई जिम्‍मेदरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand700453

उत्‍तराखंड क्रिकेट टीम के मुख्‍य कोच बने वसीम जाफर, रिटायरमेंट के बाद मिली नई जिम्‍मेदरी

लगभग दो दशक तक क्रिकेट खेलने के बाद इस साल मार्च में संन्यास लेने वाले 42 वर्षीय वसीम जाफर पहली बार किसी टीम के कोच बने हैं. 

फाइल फोटो.

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और डोमेस्टिक क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर को रिटायरमेंट के बाद अब एक नई जिम्‍मेदारी मिल गई है. उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने उन्‍हें आगामी सीजन के लिए मुख्य कोच चुना है. उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच में रूप में वसीम जाफर का कॉन्ट्रैक्ट एक साल का है.

लगभग दो दशक तक क्रिकेट खेलने के बाद इस साल मार्च में संन्यास लेने वाले 42 वर्षीय वसीम जाफर पहली बार किसी टीम के कोच बने हैं. प्रथम श्रेणी और घरेलू प्रतियोगिताओं में उन्होंने मुंबई और विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया है. रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड रखने वाले वसीम जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे खेले हैं.

वहीं, पिछले साल हुए रणजी और दूसरे घरेलू प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में पदार्पण किया, कुछ मैचों में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन बड़े मैचों में टीम बिखरी-बिखरी नजर आई. जिसके बाद अब उत्तराखंड की टीम को बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए वसीम जाफर को जिम्मेदारी मिली है.

Trending news