रविवार सुबह से ही दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, IMD ने दी ये चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand954726

रविवार सुबह से ही दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, IMD ने दी ये चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, मानसून के सक्रिय रहने के कारण दिल्ली-एनसीआर में आगामी 3-4 दिनों के दौरान कभी तेज तो कभी धीमा बारिश का यह दौर जारी रहेगा.

रविवार सुबह से ही दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, IMD ने दी ये चेतावनी

Weather Update: दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में रविवार सुबह से तेज बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों ने कुछ दिनों से जारी उमस से राहत महसूस की. आईएमडी (IMD) ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rainfall Alert In Delhi) दी है.

 

दिल्ली-एनसीआर में हफ्ते भर बारिश का दौर जारी रहेगा
रविवार सुबह करीब चार बजे से बारिश शुरू हुई जो अब तक जारी है. मौसम विभाग की माममें तो रविवार को सुबह से लेकर पूरे दिन में कई बार रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. लेकिन तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है. तेज बारिश के चलते कई जगह पर लाइट नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में हफ्ते भर बारिश का दौर जारी रहेगा. 

हालांकि आज रविवार है और छुट्टी का दिन होने के चलते ट्रैफिक जाम नहीं लगने की बात कही जा रही है, लेकिन जलभराव से कुछ लोगों को दिक्कत हो सकती है.

 

रविवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, मानसून के सक्रिय रहने के कारण दिल्ली-एनसीआर में आगामी 3-4 दिनों के दौरान कभी तेज तो कभी धीमा बारिश का यह दौर जारी रहेगा.

मौसम विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि रविवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लगातार बारिश के चलते अगले एक-दो दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान और गिरेगा.

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां तेज, एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

Friendship Day 2021: कभी मिसाल थीं इन नेताओं की दोस्ती, जानें कैसे सियासत के बदलते दौर में चढ़ गई भेंट?

WATCH LIVE TV

 

Trending news