विधायक पर लगे गंभीर आरोपों पर बीजेपी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग की है.
Trending Photos
देहरादून: सत्ताधारी बीजेपी के विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला अब राज्य महिला आयोग पहुंच गई है. उसने महिला आयोग को इस संबंध में एक पत्र लिखा है. जिसके बाद आयोग ने अल्मोड़ा पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.
महिला की ओर से मिली शिकायत पर राज्य महिला आयोग ने देहरादून पुलिस को भी कार्रवाई करने के लिए कहा है. यही नहीं आयोग अब शिकायत करने वाली महिला और विधायक को काउंसलिंग के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है.
स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने की जांच की मांग
विधायक पर लगे गंभीर आरोपों पर बीजेपी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनप्रतिनिधि पर आरोप लगे हैं, वह बेहद निंदनीय है. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभी उनके पास इस मामले में किसी तरह से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, सिर्फ मीडिया के माध्यम से इस जानकारी मिली है.
कांग्रेस ने की विधायक को निष्कासित करने की मांग
उधर, इस पूरे मुद्दे पर शुरू से बीजेपी पर हमलावर रही कांग्रेस ने अब विधायक को निष्कासित करने की मांग की है. साथ ही कहा है कि बीजेपी को पीड़ित महिला के साथ खड़ा होना चाहिए.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी विधायक की पत्नी ने देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी में एक महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद उक्त महिला ने विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वीडियो के जरिए उसने दावा किया कि विधायक और उसकी एक बेटी भी है, जिसे साबित करने के लिए वह DNA टेस्ट के लिए तैयार है. महिला ने विधायक के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है.
WATCH LIVE TV: