जब ओवैसी के गढ़ में पहुंचे योगी तो स्वागत में गूंजा, ''आया-आया शेर आया'' का नारा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand795265

जब ओवैसी के गढ़ में पहुंचे योगी तो स्वागत में गूंजा, ''आया-आया शेर आया'' का नारा

हैदराबाद में यूपी के सीएम योगी का जबरदस्त स्वागत, घरों की छतों से फूलों की बारिश, रोड शो में योगी-योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय के गूंजे नारे.

जब ओवैसी के गढ़ में पहुंचे योगी तो स्वागत में गूंजा, ''आया-आया शेर आया'' का नारा

पवन सेंगर/हैदराबाद/लखनऊ: तेलंगाना के हैदराबाद में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असउद्दीन ओवैसी के गढ़ में सीएम योगी का जबरदस्त स्वागत हुआ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो के दौरान 'आया-आया शेर आया...राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की', योगी-योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगे. योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित थे कि सड़कों, घरों की छतों और खिड़कियों पर जमा थे. वहीं से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे. पूरे रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. 

'लव जिहाद' अध्यादेश पर राज्यपाल की भी मुहर, बना कानून

चेंज हैदराबाद के नारों से गूंजा, भगवा झंडों से पटी सड़कों
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जीदीमेतला में निकाय चुनाव (ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन) में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो के दौरान राष्ट्रवादी नारे गूंजते रहे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लोग घरों की छतों से फूलों की बारिश भी कर रहे थे. भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश से लबरेज 'चेंज हैदराबाद' के पर्चे हाथों में लिए थे. इस दौरान जिधर भी नजर जा रही थी, हर तरफ भगवा ही भगवा झंडे नजर आ रहा था. सीएम योगी ने रोड शो से पहले संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वह रोड शो के लिए बस पर सवार हुए. इस दौरान सीएम योगी ने विक्ट्री साइन बनाकर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

PM मोदी के संभावित कार्यक्रम की समीक्षा के लिए काशी पहुंचे CM योगी, मनेगी भव्य देव दीपावली

मुख्य मुकाबला BJP-TRS में, कांग्रेस तीसरी पार्टी
ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन का चुनाव भाजपा पहली बार इतनी मजबूती से लड़ रही है. यहां चुनाव भाजपा और टीआरएस के बीच माना जा रहा है. कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा यहां अच्छी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम करीब 24 विधानसभा सीट में फैला है और इसका सालाना बजट करीब साढ़े पांच हजार करोड़ है. तेलंगाना की जीडीपी का बड़ा हिस्सा यहीं से आता है.

साध्वी प्राची ने हामिद अंसारी को पाकिस्तान परस्त बताया, PM मोदी से की उनकी जांच कराने की मांग 

एक दर्जन राज्यों में चुनाव प्रचार कर चुके योगी
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावों में डिमांड देश के अलग-अलग राज्यों से आती है. वह अभी तक केरल, कर्नाटक, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मणिपुर, मध्य प्रदेश के साथ बिहार और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर चुके हैं. योगी ने जहां-जहां चुनाव प्रचार किया वहां भाजपा न केवल वोट पर्सेंटेज बढ़ा बल्कि प्रत्याशियों ने जीत भी दर्ज की. हालिया बिहार चुनाव में भी योगी ने जहां-जहां प्रचार किया वहां पार्टी प्रत्याशियों ने जबरदस्त मार्जिन से जीत हासिल की. 

WATCH LIVE TV

Trending news