फैजाबाद, अयोध्या और इलाहाबाद, प्रयागराज तो हैदराबाद, भाग्यनगर क्यों नहीं बन सकताः CM योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand795326

फैजाबाद, अयोध्या और इलाहाबाद, प्रयागराज तो हैदराबाद, भाग्यनगर क्यों नहीं बन सकताः CM योगी

सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश में BJP की सरकार आते ही हमने फैजाबाद को अयोध्या कर दिया. इलाहाबाद को प्रयागराज कर दिया. कुंभ का भव्य आयोजन किया. फिर हैदराबाद का वास्तविक नाम भाग्यनगर क्यों नहीं हो सकता?

जनसभा को संबोधित करते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

हैदराबाद/लखनऊ: ग्रेटर हैदराबाद के रोड शो से सीएम योगी ने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. योगी ने कहा कि ओवैसी देश का खाते हैं विदेश का गाते हैं. उन्होंने कहा कि हमने फैजाबाद का आयोध्या कर दिया. इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया अब हैदराबाद को भाग्यनगर बनाना है. सीएम योगी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जीदीमेतला में निकाय चुनाव (ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन) में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे थे.

हमारा नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास
रैली को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह केवल नगरीय चुनाव मात्र नहीं है. यह जनता की बुनियादी सुविधाएं केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का एक माध्यम बन सके इस दृष्टि से एक वृहद अभियान का हिस्सा बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी आप सबके बीच हैदराबाद में आई है. ये चुनाव अपने आप तय कर सकते हैं कि हैदराबाद में एक परंपरा ग्रहण निजामशाही का पर्याय बनाने वाली यहां पर एक परिवार और उसके मित्र मंडली को या फिर हैदराबाद को भाग्यनगर बनाकर विकास की बुलंदियों पर पहुंचाना चाहते हैं.

गन्ना किसानों को CM योगी की सौगात, किराए पर मिलेंगी फसल अवशेष प्रबंधन मशीन 

हैदराबाद भाग्यनगर क्यों नहीं बन सकता?
उन्होंने कहा कि लोग मुझसे पूछ रहे थे कि क्या हैदराबाद भाग्यनगर हो सकता है. मैंने कहा क्यों नहीं हो सकता. मैंने कहा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही हमने फैजाबाद को अयोध्या कर दिया. इलाहाबाद को प्रयागराज कर दिया. कुंभ का भव्य आयोजन किया. फिर हैदराबाद का वास्तविक नाम भाग्यनगर क्यों नहीं हो सकता? इसीलिए आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती से आया हूं. 

टीआरएस-AIMIM के नापाक गठबंधन से मुक्ति दिलाने आया हूं-योगी
यहां पर भी एक नदी है, लेकिन वह प्रदूषित हो चुकी है. AIMIM  के लोगों ने वहां अतिक्रमण करके दूषित कर दिया है. टीआरएस-AIMIM के नापाक गठबंधन ने उस नदी की अविरलता को नष्ट कर दिया है. यहां का हर नागरिक, व्यापारी और आमजन परेशान हैं. इसी परेशानी से निजात दिलाने मैं यहां आया हूं. 

VIDEO: ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ता को फोन कर पूछा- ''कोई दिक्कत तो नहीं", जवाब मिला "ALL IS WELL"

देश का खाते हैं, विदेश का गुण गाते हैं ओवैसी
सीएम योगी ने ओवैसी पर निशाना साधे बिना नहीं रहे. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के बाद जब AIMIM के विधायक को शपथ लेने की बारी आई तो हिंदुस्तान के नाम पर शपथ लेने से इनकार कर दिया था.
AIMIM द्वारा सत्ता को जकड़ने का जो प्रयास हो रहा है, धमकियां दी जा रही है. ओवैसी देश का खाते हैं विदेश का गुण गाते हैं.

VIDEO: सड़क पर घूमते दिखे 'यमराज', नियम तोड़ने वालों को दी चेतावनी

योगी के स्वागत में लोगों ने लगाया नारा, आया-आया शेर आया
तेलंगाना के हैदराबाद में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में सीएम योगी का जबरदस्त स्वागत हुआ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो के दौरान 'आया-आया शेर आया...राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की', योगी-योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगे.

WATCH LIVE TV

Trending news