उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक करोड़ श्रमिकों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे जल्द हासिल कर लिया जाएगा. ग्राम्य विकास मंत्री के मुताबिक राज्य में अब तक 57 लाख से अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया गया है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान राज्य में 57 लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार दिया है. यह दावा किया है उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने. जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत रोजगार देने के मामले में प्रदेश देश के 10 राज्यों में सबसे ऊपर है.
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- अनलाॅक का अर्थ अनुशासन, कोविड की चेन तोड़ना जरूरी
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक करोड़ श्रमिकों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे जल्द हासिल कर लिया जाएगा. ग्राम्य विकास मंत्री के मुताबिक राज्य में अब तक 57 लाख से अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया गया है. उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के लौटने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के अधिकारियों को आदेश दे दिया था कि ऐसे लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं.
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की आहट, राजधानी लखनऊ समेत इन जिलों में सुहाना हुआ मौसम
मुख्यमंत्री ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना से लेकर मनरेगा और अन्य योजनाओं में इन प्रवासियों को काम देने का आदेश दिया था. हांलाकि विपक्षी दल कांग्रेस इसे महज आंकड़ों का खेल बताया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक की माने तो यह संख्या महज दिखावा है और कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि वास्तव में जिस तरह के प्रयास की दरकार है, सरकार वह नहीं कर पा रही है.
WATCH LIVE TV