CM योगी का अधिकारियों को निर्देश- प्रवासियों की पैदल व असुरक्षित वाहनों से ना हो एंट्री, की जाए व्यवस्था
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand682296

CM योगी का अधिकारियों को निर्देश- प्रवासियों की पैदल व असुरक्षित वाहनों से ना हो एंट्री, की जाए व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया सड़क हादसे में जान गंवाने वाले प्रवासी कामगारों/श्रमिकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. 

फाइल फोटो

लखनऊ: औरैया सड़क हादसे के बाद योगी सरकार ने एक बार फिर निर्देश दिए हैं कि अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश की सीमा में पैदल, दो पहिया वाहन और ट्रक के जरिए आ रहे प्रवासियों को बॉर्डर पर ही रोका जाए और उनके खाने-पीने से लेकर उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक छोड़ने की व्यवस्था की जाए. इस संबंध में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

ये भी देखें: प्रियंका गांधी ने कहा- मजदूरों की मदद के लिए हम चलाएंगे बसें, सीएम योगी दें परमिशन

मुख्य सचिव की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बॉर्डर क्षेत्र के प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के निवर्तन पर 200 बस रखने का आदेश पहले ही दे रखा है. साथ ही प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को बस से भेजने के लिए धनराशि भी स्वीकृत कर दी है. मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारियों को इन आदेशों का कड़ाई से पालन करने के एक बार फिर से निर्देश दिए हैं.

 
औरैया हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया सड़क हादसे में जान गंवाने वाले प्रवासी कामगारों/श्रमिकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. साथ ही पीड़ितों को हर संभव राहत देने की भी बात कही है.

ये भी देखें: औरैया सड़क हादसे की पूरी कहानी सुनिए इस चश्मदीद की जुबानी

योगी सरकार ने हादसे के बाद बॉर्डर के दोनों थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही थाना क्षेत्र के प्रभारी क्षेत्राधिकारियों को कठोर चेतावनी दी है. मथुरा और आगरा के एसएसपी, एडिशनल एसपी से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही ADG आगरा जोन और IG आगरा जोन का भी इस प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा गया है.

वहीं, दोनों ट्रक मालिकों पर आईपीसी की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज करने और दोनों ट्रक को जब्त करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने सभी बॉर्डर क्षेत्रों में इस निर्देश पर पुनः बल दिया कि ट्रक आदि असुरक्षित साधनों से कोई भी व्यक्ति न चले.

Trending news