CM योगी का निर्देश- प्रदेश का कोई भी नागरिक भूखा ना रहे, सामुदायिक भोजनालयों का किया जाए संचालन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand895133

CM योगी का निर्देश- प्रदेश का कोई भी नागरिक भूखा ना रहे, सामुदायिक भोजनालयों का किया जाए संचालन

प्रदेश की योगी सरकार अब  राज्य में सामुदायिक भोजनालय शुरू करने जा रही है. मंगलवार को सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं  कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रदेश का कोई भी नागरिक भूखा ना रहे.

फाइल फोटो

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार अब  राज्य में सामुदायिक भोजनालय शुरू करने जा रही है. मंगलवार को सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं  कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रदेश का कोई भी नागरिक भूखा ना रहे. इस दौरान कहीं भी किसी श्रमिक, ठेला, रेहड़ी व्यवसायी, दिहाड़ी मजदूर को भोजन की समस्या न हो, ऐसे में 'सामुदायिक भोजनालयों' के संचालन की व्यवस्था किया जाए. 

भोजन के अभाव में ना हो कोई परेशान 
सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कृषि उत्पादन आयुक्त स्तर से इस संबंध में आवश्यक प्रयास किए जाएं. औद्योगिक इकाइयों में भोजन का आवश्यकतानुसार प्रबन्ध रहे. कोई भी व्यक्ति भोजन के अभाव में परेशान न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए." 

मास्क न पहनने पर युवक की पिटाई, भागने पर दारोगा ने पिस्टल लेकर दौड़ाया

कर्फ्यू के दौरान अनिवार्य सेवाएं रहेंगी जारी 
योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है. वर्तमान में छह मई सुबह सात बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है और इस अवधि में आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं सतत जारी रखी जाएं.

 कोविड पर नियंत्रण के लिए गांवों में चलेगा अभियान 
प्रदेश सरकार अब गांव में  4 से 8 मई तक चिन्हीकरण अभियान चलाएगी. बुधवार से प्रदेश के 90000 राजस्व गांवों में निगरानी समिति जाएंगी और संक्रमित लोगों की पहचान कर उनका टेस्ट करेंगी. इसके लिए 10 लाख से अधिक एंटीजेन किट की व्यवस्था की गई है.

Positive Video: वेंटिलेटर पर है मां बेटी छठी मईया की गीत सुना बढ़ा रही मनोबल

WATCH LIVE TV

Trending news