औरैया जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी स्टेट और नेशनल हाईवे पर पिक एंड ड्राप प्वाइंट बनेंगे.
Trending Photos
लखनऊ: प्रवासी मजदूरों को सम्मान और सुरक्षा के साथ घर पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अब नई व्यवस्था की है. पैदल और असुरक्षित वाहनों की सवारी कर घर जाने के लिए मजबूर लोगों के लिए अब सरकार सभी जनपदों की एंट्री और एग्जिट पर पिक एंड ड्राप प्वाइंट बनाएगी.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक ने UP के सरकारी सिस्टम को बताया फेल, बोले- CM योगी के आदेशों का नहीं हो रहा पालन
औरैया जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी स्टेट और नेशनल हाईवे पर पिक एंड ड्राप प्वाइंट बनेंगे. वहीं, मजदूरों व श्रमिकों को उनके घर छोड़कर वापस आने वाली बसें अब खाली नहीं लौटेंगी. बसें वापस लौटते समय अपने रूट पर पैदल चलने वाले मजदूरों/श्रमिकों को बैठाकर उनके गंतव्य के निकटतम पिक एंड ड्राप प्वाइंट पर छोड़ेंगी.
ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अखिलेश की CM योगी से मांग, तत्काल चलाई जाएं 10 हजार बसें
सभी पिक एंड ड्राप प्वाइंट पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें होम क्वॉरन्टीन भेजेगी. सरकार की ओर से सभी पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारियों, एसएसपी, परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.