जमातियों की तलाश में योगी सरकार ने छेड़ा अभियान, ढूंढ निकाले 569 'कोरोना कैरियर्स'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand661930

जमातियों की तलाश में योगी सरकार ने छेड़ा अभियान, ढूंढ निकाले 569 'कोरोना कैरियर्स'

यूपी पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अब तक 569 से ज्यादा ‘कोरोना कैरियर’ को चिन्हित कर लिया है.

 

फाइल फोटो

लखनऊ: तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश में छिपे ‘कोरोना कैरियर’ पर योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात तक पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें की. जिसका नतीजा रहा कि यूपी पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अब तक 569 से ज्यादा ‘कोरोना कैरियर’ को चिन्हित कर लिया. पहचान होने के बाद इन लोगों का सैंपल लिया गया. साथ ही जिस जनपद ये हैं, वहीं इन सबको क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस ‘कोरोना कैरियर' के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है.

यूपी पुलिस की कार्रवाई में 218 विदेशी ‘कोरोना कैरियर’ भी चिन्हित किए गए हैं, जो अलग-अलग समय पर टूरिस्ट वीजा पर उत्तर प्रदेश में आए. ये सभी लोग प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रह रहे थे. इनमें से कुछ विदेशी तबलीगी जमात के मरकज में भी शामिल हुए. मरकज में शामिल होने वाले विदेशी ‘कोरोना कैरियर’ के पासपोर्ट जब्त कर पुलिस ने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया है. यही नहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन विदेशी ‘कोरोना कैरियर’ को ठहराने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.

मानवता के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश बर्दाश्त नहीं: योगी
‘कोरोना कैरियर’ को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि जमात के लोगों की गलतियों का खामियाजा आम लोगों को न भुगतना पड़े. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मानवता के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिन लोगों ने मानवता खिलाफ जाकर कार्य किया है, उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री योगी ने जमात से वापस आए लोगों की युद्ध स्तर पर तलाश करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने तथ्यों को छुपाया है उनकी पड़ताल की जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. जमात के जरिए जो लोग विदेश के हैं, उनके पासपोर्ट जब्त कर लिया जाए.

LIVE देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरें:

Trending news