ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी योगी सरकार, स्वयं सहायता समूहों को 218 करोड़ का फंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand684352

ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी योगी सरकार, स्वयं सहायता समूहों को 218 करोड़ का फंड

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं से कहा कि आप अच्छे उत्पाद बनाइए और सरकार आपकी पूरी मदद करेगी. इन स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई अधिकतर महिलाएं प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के परिवारों की हैं.

फाइल फोटो

लखनऊ: सीएम योगी ने प्रदेश के 31 हजार 938 महिला स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड ऑनलाइन ट्रांसफर किया है. ये फंड ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया गया है और इससे 38 लाख 25 हज़ार 649 परिवारों को सीधा फायदा होने वाला है.

ग्रामीण महिलाओं को होगा फायदा 
ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिन स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ का फंड दिया गया है, उनमें बड़ी संख्या में वंचित समाज की महिलाएं जुड़ी हुई हैं. ये सहायता 196 वनटांगिया, 2477 मुसहर, 366 थारू जनजाति की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस फंड के जरिये मास्क समेत सिलाई, कढाई, पत्तल, मसाले जैसे उत्पादों के लिए काम कर रही महिलाओं को मदद मिलेगी. इस फंड का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है.

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना काल में वेतन कटौती पर कांग्रेस विधायकों का ढुलमुल रवैया, सिर्फ 20 विधायकों ने दी सहमति 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद 
सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इन महिलाओं से संवाद किया और उन्हें प्रोत्साहित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं से कहा कि आप अच्छे उत्पाद बनाइए और सरकार आपकी पूरी मदद करेगी. इन स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई अधिकतर महिलाएं प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के परिवारों की हैं. यूपी सरकार की मदद से लखीमपुर-खीरी और सिद्धार्थनगर में पीपीई किट बना रहे महिला स्वयं सहायता समूह को भी रिवाल्विंग फंड दिया गया है ताकि प्रदेश में पीपीई किट्स की भी कमी न हो और उन्हें प्रोत्साहन भी मिले.

watch live tv

 

Trending news