Rohingya infiltrators in UP: यूपी पुलिस ने प्रदेश में जड़ जमा चुके रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान शुरू कर दिया है. विभिन्न जिलों में एक साथ छापेमारी कर 74 रोहिंग्याओं को पकड़ लिया गया है.
Trending Photos
UPATS campaign against Rohingya infiltrators in UP: उत्तर प्रदेश में पुलिस ने अवैध रूप से देश में घुसे रोहिंग्याओं (Rohingya Infiltrators) के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. यूपी एटीएस ने प्रदेशभर में अभियान चलाकर 74 रोहिंग्याओं को दबोचा है. सूत्रों के मुताबिक यूपी एटीएस (UP ATS) पिछले कई दिनों से रोहिंग्याओं के पीछे लगी हुई थी. इस दौरान पहले रोहिंग्याओं के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई. उसके बाद एक साथ सभी जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया.
अलग-अलग जिलों से 74 रोहिंग्या अरेस्ट
यूपी पुलिस के मुताबिक यूपी एटीएस (UP ATS) ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कुल 74 रोहिंग्या घुसपैठिए (Rohingya Infiltrators) पकड़े हैं. इनमें मथुरा से 31, अलीगढ़ से 17, गाजियाबाद से 4, हापुड़ से 13 और मेरठ-सहारनपुर से 2-2 रोहिंग्या अरेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा हापुड़ से 2 पुरुष बाल अपचारी और 1 महिला बाल अपचारी को दबोचा गयाहै. जबकि, मेरठ से एक पुरुष बाल अपचारी और एक महिला बाल अपचारी को पकड़ा गया है.
मथुरा में सोमवार तड़के चला अभियान
मथुरा में सोमवार तड़के यूपी एटीएस (UP ATS) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों (Rohingya Infiltrators) को गिरफ्तार किया. एटीएस ने मथुरा पुलिस के साथ मिलकर थाना जैंत क्षेत्र में रह रहे रोहिंग्याओं को दबोचा. एटीएस और मथुरा पुलिस की करीब आठ घंटे तक चली इस कार्रवाई में 31 रोहिंग्या गिरफ्तार किए गए. व्यस्कों से अधिक संख्या में बच्चे देखने को मिले. बच्चों को एक मौलवी उर्दू के साथ-साथ तमाम तरह की तालीम दिया करता था. जानकारी मिली कि सभी अवैध रूप से बांग्लादेश से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आए और यहां पर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे थे.
जम्मू में भी कर चुके हैं घुसपैठ
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में करीब 200 से ज्यादा रोहिंग्या घुसपैठिए (Rohingya Infiltrators) डिटेन करके डिटेंशन सेंटर में रखे गए हैं. लेकिन उन्होंने सेंटर से आजाद होने की मांग को लेकर पिछले दिनों हंगामा और तोड़फोड़ कर दी थी. आरोप है कि इन घुसपैठियों को स्थानीय नेताओं और उनके समुदाय के प्रभावशाली लोगों का संरक्षण हासिल है, जिसके चलते वे आसानी से सीमा पार करके भारत में प्रवेश कर रहे हैं और फिर जुगाड़ के दम पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर आराम से रह रहे हैं.