डीडीसीए की रविवार को हुई मीटिंग में खूब हंगामा हुआ है. सालाना बैठक में 2 गुटों के बीच खूब हाथापाई हुई.
Trending Photos
नई दिल्ली: डीडीसीए की रविवार को हुई मीटिंग में खूब हंगामा हुआ है. सालाना बैठक में 2 गुटों के बीच खूब हाथापाई हुई. यह घटना उस समय हुई जब मीडिया वहां मौजूद था लेकिन दोनों गुट मंच पर ही आपस में भिड़ गए. इस दौरान बीजेपी के विधायक ओपी शर्मा के साथ भी हाथापाई हुई. इस मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी ट्वीट किया है.
गंभीर ने कहा, 'डीडीसीए में यह घटना शर्मनाक है. देखिए कैसे मुट्ठी भर बदमाश एक संस्था का मजाक उड़ा रहे हैं. मैं बीसीसीआई, सौरभ गांगुली, जय शाह से अनुरोध करता हूं कि वो डीडीसीए को तत्काल भंग करें. जो लोग इस घटना में शामिल हैं उन पर आजीवन बैन लगाया जाए.'
#WATCH: A scuffle broke out during the Annual General Meeting (AGM) of Delhi and Districts Cricket Association (DDCA) today, where members were protesting against the removal of Justice (Retd) Badar Durrez Ahmed. BJP MLA OP Sharma was also manhandled. pic.twitter.com/WGcWlVjE7h
— ANI (@ANI) December 29, 2019
DDCA GOES “ALL OUT”...AND DDCA IS ALL OUT FOR A SHAMEFUL DUCK. Look, how handful of crooks are making mockery of an institution. I’d urge @BCCI @SGanguly99 @JayShah to dissolve @delhi_cricket immediately. Surely, sanctions or even a life ban for those involved. pic.twitter.com/yg0Z1kfux9
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 29, 2019