DDCA की सालाना बैठक में मारपीट और हंगामा, 2 गुटों में हुई जमकर हाथापाई
Advertisement
trendingNow1617177

DDCA की सालाना बैठक में मारपीट और हंगामा, 2 गुटों में हुई जमकर हाथापाई

डीडीसीए की रविवार को हुई मीटिंग में खूब हंगामा हुआ है. सालाना बैठक में 2 गुटों के बीच खूब हाथापाई हुई. 

DDCA की सालाना बैठक में मारपीट

नई दिल्ली: डीडीसीए की रविवार को हुई मीटिंग में खूब हंगामा हुआ है. सालाना बैठक में 2 गुटों के बीच खूब हाथापाई हुई. यह घटना उस समय हुई जब मीडिया वहां मौजूद था लेकिन दोनों गुट मंच पर ही आपस में भिड़ गए. इस दौरान बीजेपी के विधायक ओपी शर्मा के साथ भी हाथापाई हुई. इस मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी ट्वीट किया है.

गंभीर ने कहा, 'डीडीसीए में यह घटना शर्मनाक है. देखिए कैसे मुट्ठी भर बदमाश एक संस्था का मजाक उड़ा रहे हैं. मैं बीसीसीआई, सौरभ गांगुली, जय शाह से अनुरोध करता हूं कि वो डीडीसीए को तत्काल भंग करें. जो लोग इस घटना में शामिल हैं उन पर आजीवन बैन लगाया जाए.'

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news