यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां से जानें
Advertisement
trendingNow1334577

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां से जानें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया गया था.

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां से जानें

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया गया था.

यूपीएससी की ओर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा में उतीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (2017) का विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं. आवेदन का फार्म यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर 17 अगस्त से 31 अगस्त, 2017 की शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा. सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2017 का आयोजन 28 अक्टूबर को होगा.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अधिकारियों की नियुक्ति के वास्ते हर साल तीन चरण में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करती है.

 

Trending news