CM योगी ने महाभारत की बात करते हुए पूछा-राजधर्म क्‍या है? खुद दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow11048977

CM योगी ने महाभारत की बात करते हुए पूछा-राजधर्म क्‍या है? खुद दिया ये जवाब

यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि पहले जहां प्रदेश में एक भी टेस्ट करने की क्षमता नहीं थी. वहीं अब यह क्षमता कई गुना बढ़ गई है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ: यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि पहले जहां प्रदेश में एक भी टेस्ट करने की क्षमता नहीं थी. वहीं अब 4 लाख प्रति दिन टेस्ट करने की क्षमता विकसित कर ली गई है. 

  1. 'सभी जिलों में शुरू हुई ICU सुविधा'
  2. 'कोरोना काल में जरूरतमंदों की हुई मदद'
  3. 'पिछले 5 साल में नहीं हुआ 1 भी दंगा'
  4.  

'सभी जिलों में शुरू हुई ICU सुविधा'

गुरुवार को यूपी असेंबली (UP Assembly) के शीतकालीन सत्र में बोलते हुए सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने दावा किया कि कुछ लोगों ने कई दशकों और कुछ लोगों ने कई सालों तक यूपी में राज किया. इसके बावजूद यूपी के 36 जिलों में एक भी आईसीयू बेड नहीं था. वहीं आज राज्य के सभी 75 जिलों में आईसीयू बेड की सुविधा बना दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 करोड़ लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है. कई लोगों ने इस टीके पर दुषप्रचार करने की कोशिश की, फिर भी उनकी दाल नहीं गली. पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं. इसी वैक्सीन ने तीसरी वेव को रोका है.

'कोरोना काल में जरूरतमंदों की हुई मदद'

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, 'कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में सभी जरूरतमंदों को फ्री में उपचार, फ्री में राशन और फ्री में वैक्सीन दी गई. यही है सबका साथ और सबका विकास. महाभारत में  लिखा है कि राज धर्म क्या है. इस पर भीष्म पितामाह ने कहा कि योग्य शासक परिस्थिति के अनुसार नहीं चलता बल्कि वो परिस्थितियों को अपने अनुसार मोड़ता है. हम भी कोरोना के पीछे नहीं भागे बल्कि कोरोना को भगाया.'

उन्होंने कहा, 'आज दुनिया के कई देश फिर से कोरोना की आहट महसूस कर रहे हैं. चीन फिर से लॉकडाउन की ओर है. कई लोग कहते थे कि अगस्त-सितंबर में कोरोना फिर से आ जाएगा. हमने कहा कि हम फिर से सरकार बनाएंगे, और कोरोना को नहीं आने देंगे.'

'पिछले 5 साल में नहीं हुआ 1 भी दंगा'

मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, 'आज मैं कह सकता हूं कि 5 सालों में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश को लेकर धारणा बदली है. उत्तर प्रदेश के अंदर निवेश करने को लेकर बिजनेसमैन उत्सुक हैं. 66 हजार करोड़ का निवेश कोरोना काल में हो चुका है. अब उद्यमियों में उत्तर प्रदेश को लेकर धारणा बदली है. यह राज्य अब देश में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला दूसरा राज्य बन गया है. हमने प्रति वक्ति आय को दो गुना करने में सफलता हासिल की है. अगर यहां पर सत्ता भाई-भतीजावाद की भेंट नहीं चढ़ी होती तो उत्तर प्रदेश आज तरक्की के मामले में देश में नंबर 1 रहता.' 

ये भी पढ़ें- हिंदुत्व के फ्रंटफुट पर प्रधानमंत्री मोदी! गंगा में डुबकी से देश को क्या दिया संदेश?

'विपक्षी नेता परिवारवाद के चक्कर में पड़ गए'

विपक्षी नेता अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, 'नेता प्रति पक्ष आप तो समाजवादी थे, लेकिन परिवारवाद में पड़ गए और आपकी क्षवि धूमिल हुई. लोहिया ने कहा था कि जो सरकार शौचालय का निर्माण करेगी और घरों में चूल्हा देगी, वो सरकार 50 सालों तक चलेगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकारों ने यही किया है. वहीं पिछली सरकारें जनता के बोझ को हल्का करने के बजाए जनता पर बोझ बनी हुई थीं.' 

मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने कहा, 'हम 5 एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे हैं. ये हमारे काम की स्पीड है. हम मेडिकल कॉलेज पर काम कर रहे हैं. हम यूपी को देश में नंबर वन राज्य बनाना चाहते हैं और कोशिश कर रहे हैं कि बीच में फिर से कोई स्पीड ब्रेकर न आए. वे लोग गरीबी हटाओ और हल्ला बोल का नारा लगाते थे. लोगों को योजनाओं से वंचित रखा जाता था. बालिकाओं के लिए कोई योजना नहीं थी.'

LIVE TV

Trending news