यूपी के सभी जिलों से हटाया गया Corona Curfew, अब सिर्फ नाइट कर्फ्यू रहेगा लागू
Advertisement
trendingNow1916025

यूपी के सभी जिलों से हटाया गया Corona Curfew, अब सिर्फ नाइट कर्फ्यू रहेगा लागू

UP Corona Curfew Update: अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बुधवार नौ जून से पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलों में केवल शाम सात से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर हो गये हैं.

फाइल फोटो

लखनऊ: कोरोना के घटते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश से राहत की खबर आई है. सूबे के सभी 75 जिलों में अब कोरोना कर्फ्यू को खत्म करने का ऐलान हुआ है. बुधवार से पूरे प्रदेश में सिर्फ नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

  1. पूरे यूपी से हटाया गया कोरोना कर्फ्यू
  2. अब प्रदेश में सिर्फ नाइट कर्फ्यू लागू
  3. कोरोना के केस लगातार हो रहे कम

नाइट कर्फ्यू रहेगा लागू

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बुधवार नौ जून से पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलों में केवल शाम सात से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर हो गये हैं.

उन्होंने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. सहगल ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामले कम हुये हैं और अब प्रदेश में कुल 14 हजार लोगों का इलाज चल रहा है.

सभी जिलों में 600 से कम केस

सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब 14 हजार से भी कम कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है और सभी 75 जिलों में 600 से कम केस हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 797 नए मामले ही दर्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन लेने के बाद भी नहीं बनी एंटीबॉडी, अस्पताल से आई चौंकने वाली स्टडी

इससे पहले चार जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश से कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया था. इन चार जिलों में राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर शामिल थे.

VIDEO-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news