Trending Photos
Varun Gandhi praises Asaduddin Owaisi: अपनी ही यानी भाजपा सरकार की आलोचना करने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ की है. उन्होंने आज सोमवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को विशेष धन्यवाद दिया. वरुण गांधी ने भाषण में बेरोजगारी का मुद्दा उठाने और ट्विटर पर उनके द्वारा साझा किए गए डेटा का उल्लेख करने के लिए ओवैसी को धन्यवाद दिया. वरुण गांधी के अनुमान के मुताबिक सरकारी संस्थानों में करीब 60 लाख पद खाली हैं.
वरुण गांधी ने बेरोजगारी को लेकर ट्वीट किया था कि बेरोजगारी लगभग तीन दशकों में अपने चरम पर है. एक तरफ, युवा नौकरियों की अनुपलब्धता से निराश महसूस कर रहे हैं, दूसरी तरफ - सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 60 लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं. गांधी द्वारा शेयर किए गए इन आकंड़ों का ओवैसी ने हाल ही में अपने एक भाषण में जिक्र किया. इन आंकड़ों का इस्तेमाल करते हुए ओवैसी ने वरुण गांधी को डेटा का श्रेय भी दिया.
जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आँकड़े चौंकाने वाले हैं।
जहां भर्तियाँ न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं ‘सरकारी आँकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं।
कहाँ गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था?
यह जानना हर नौजवान का हक है! pic.twitter.com/dxtn64IeRz
— Varun Gandhi (@varungandhi80) May 28, 2022
वरुण गांधी ने ओवैसी के भाषण की वीडियो क्लिप के साथ हिंदी में ट्वीट किया कि मैं आभारी हूं.. रोजगार पर उठाए गए मेरे सवालों का जिक्र असदुद्दीन ओवैसी जी ने अपने भाषण में किया. ओवैसी ने अपने भाषण में युवाओं को पर्याप्त रोजगार नहीं देने को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर नौकरी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुख्यधारा के मुद्दों से युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक मुद्दों को भड़काने का भी आरोप लगाया. यह पहली बार नहीं है जब वरुण गांधी को पार्टी लाइन के खिलाफ कार्रवाई करते देखा गया है. इससे पहले भी गांधी कई मौकों पर भाजपा के खिलाफ बयान दे चुके हैं.
बेरोज़गारी आज देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए। बेरोज़गार नौजवानों को न्याय मिलना चाहिए,तभी देश शक्तिशाली बनेगा।
मैं आभारी हूँ की रोजगार के ऊपर उठाए गए मेरे सवालों का @asadowaisi जी ने अपने भाषण में ज़िक्र किया। pic.twitter.com/MAqfTOtHKZ
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 13, 2022
नवंबर 2021 में वरुण गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किसानों की उनकी फसलों के लिए एक वैधानिक एमएसपी गारंटी की मांग को स्वीकार करने के लिए कहा था. यह भी कहा था एमएसपी गारंटी की मांग माने बिना किसानों का आंदोलन समाप्त नहीं होगा. उन्होंने पीएम मोदी से केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' का नाम लिए बिना लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के लिए कार्रवाई करने के लिए भी कहा था.
LIVE TV