VIDEO: महाराष्ट्र में कांग्रेस MLA ने खोया आपा, भरी मीटिंग में अफसरों को देने लगीं गाली
Advertisement
trendingNow1526385

VIDEO: महाराष्ट्र में कांग्रेस MLA ने खोया आपा, भरी मीटिंग में अफसरों को देने लगीं गाली

कांग्रेस विधायक बैठक में अपनी सीट से ऊठकर अफसरों को खरी-खरी सुनाने लगीं. इस दौरान वह गाली-गलौज तक करने लगीं. वहां मौजूद दूसरे अफसर महिला विधायक को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह एक ना सुनीं. विधायक यशोमती ठाकुर भरी मीटिंग में जोर-जोर से बोलती रहीं. जैसे-तैसे दूसरे अफसरों ने विधायक को शांत कराया.

अमरावती में कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर ने आपा खोया.

अमरावती: महाराष्ट्र के तियोसा (Teosa) सीट से कांग्रेस विधायक सोमवार को आपा खो बैठीं और अफसरों को गली-गलौज करने लगीं. बताया जा रहा है कि अमरावती इलाके के तियोसा सीट की कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर अफसरों के साथ बैठक कर रही थीं. इसी दौरान यहां मौजूद आम जनता ने विधायक से पेयजल संकट की शिकायत की. विधायक ने वहां मौजूद अफसरों से इसपर जवाब मांगा. अफसर अपनी बात कहने के दौरान कुछ ऐसा कह गए जो विधायक को नागवार गुजरी. इसी बात पर महिला कांग्रेस विधायक ने अपना आपा खो बैठीं.

कांग्रेस विधायक बैठक में अपनी सीट से ऊठकर अफसरों को खरी-खरी सुनाने लगीं. इस दौरान वह गाली-गलौज तक करने लगीं. वहां मौजूद दूसरे अफसर महिला विधायक को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह एक ना सुनीं. विधायक यशोमती ठाकुर भरी मीटिंग में जोर-जोर से बोलती रहीं. जैसे-तैसे दूसरे अफसरों ने विधायक को शांत कराया.

गाली-गलौज की घटना से अफसर आहत हैं. साथ ही उनका कहना है कि अगर जन प्रतिनिधि इस तरह का बर्ताव करेंगे तो अफसर कैसे अपनी ड्यूटी कर पाएंगे. विधायक की इस हरकत से अफसरों में रोष है. हालांकि इस मामले में अभी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.

मालूम हो कि महाराष्ट्र का अमरावती जिला 90 के दशक से ही सूखे की मार झेल रहा है. इस इलाके में हर साल गर्मी में सूखे की समस्या होती है. इलाके में ऐसी कोई नदी नहीं है जहां सालो भर पानी रहे. ऐसे में यहां पेयजल संकट बड़ी समस्या है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news