VIDEO: गवर्नर सत्‍यपाल मलिक ने जाटों और सिखों को लेकर कही ऐसी बात, लोगों ने उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow11033725

VIDEO: गवर्नर सत्‍यपाल मलिक ने जाटों और सिखों को लेकर कही ऐसी बात, लोगों ने उठाए सवाल

मेघालय (Meghalaya) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) एक और विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे सिख- जाटों को हिंसा के लिए उकसाते नजर आ रहे हैं. 

जयपुर में विवादित बयान देते हुए गवर्नर सत्यपाल मलिक

नई दिल्ली: मेघालय (Meghalaya) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के बयान पिछले काफी अरसे से सरकार की मुसीबत बढ़ा रहे हैं. अब उनका एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे पीएम मोदी (Narendra Modi) को सिखों (Sikh) और जाटों (Jat) के साथ सुलह करने या अंजाम भुगतने की सलाह देते हुए दिख रहे हैं. 

  1. 'सिख-जाटों पर बल प्रयोग मत करना'
  2. 'सिखों ने इंदिरा को दिल्ली में मारा था'
  3. 'आपको पता नहीं, क्या अंजाम हो सकते हैं'

'सिख-जाटों पर बल प्रयोग मत करना'

वायरल वीडियो में सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) कह रहे हैं, 'मैं उनसे (मोदी) मिलने गया था. मैंने उन्हें बताया कि आप गलतफहमी में हैं. इन सिखों (Sikh) को हराया नहीं जा सकता. इनके गुरू के चारों बच्चे उनकी मौजूदगी में खत्म हो गए. लेकिन उन्होंने सरेंडर नहीं किया था. ना इन जाटों (Jat) को हराया जा सकता है. मैंने कहा कि दो काम बिल्कुल मत करना. एक तो इन पर बल प्रयोग मत करना, दूसरा इनको खाली हाथ मत भेजना, क्योंकि ये भूलते भी नहीं है.'

'सिखों ने इंदिरा को दिल्ली में मारा था'

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) आगे कहते हुए दिखते हैं, 'ऑपरेशन ब्लू स्टार में अकाल तख्त तोड़ने के बाद इंदिरा गांधी ने अपने फॉर्म हाउस में महामृत्युजंय का पाठ कराया था. उन्हें पता था कि ये सिख (Sikh) भूलते नहीं है. सिखों ने इंदिरा गांधी को दिल्ली में मारा. ऑपरेशन ब्लू स्टार की रूपरेखा तैयार करने वाले जनरल वैद्य को महाराष्ट्र में मारा. अंग्रेज अधिकारी डायर को लंदन में मारा.' 

'आपको पता नहीं, क्या अंजाम हो सकते हैं'

गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने कहा, 'सिखों (Sikh) और जाटों के धैर्य की परीक्षा मत लो. इसका अंजाम किसी के लिए अच्छा नहीं होगा. सेना के दो जनरल ने मुझे बताया कि किसान आंदोलन का असर भारत की सेनाओं पर भी पड़ रहा है. कुछ भी हो सकता है. आज आप ताकत में हो, घमंड में सब कर रहे हो. लेकिन, आपको पता नहीं है इसके क्या-क्या नतीजे हो सकते हैं.'

ये भी पढ़ें- सत्यपाल मलिक बोले- जानवर की मौत पर आंसू बहाते हैं नेता, 600 किसानों की शहादत पर चुप क्यों?

'यह बयान पूरी तरह अस्वीकार्य'

लेखक आनंद रंगनाथन ने गवर्नर सत्यपाल मलिक के विवादित बयान का यह वीडियो ट्वीट किया है. सत्यपाल मलिक का ये वीडियो पिछले महीने जयपुर में हुए ग्लोबल जाट (Jat) समिट का बताया जा रहा है. आनंद रंगनाथन ने बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा, 'यह भाषा और इसकी डिलीवरी दोनों पूरी तरह अस्वीकार्य हैं. मैं इस बयान से ज्यादा चिंतित इसलिए हूं क्योंकि बयान देने वाला यह आदमी एक उच्च संवैधानिक पद पर बैठा है. यह प्रतिशोधात्मक हिंसा की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी को धमकी दे रहा है.'

लोग कर रहे मलिक को हटाने की मांग

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के बयान पर आपत्ति जता रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि मलिक को अपने संवैधानिक दायित्व का ध्यान रखना चाहिए. उन्हें कोई भी बयान देने से पहले उसकी गंभीरता को भांप लेना चाहिए. वहीं कई लोग सत्यपाल मलिक को गवर्नर की कुर्सी से उतार देने की मांग कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि जो राज्यपाल पीएम पद की प्रतिष्ठा का ध्यान नहीं रख सकता, उसे पद से हटा दिया जाना चाहिए. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news