Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक आर्मी के जवान की दिल खोलकर तारीफ की जा रही है. दरअसल, जवान का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें वो बेसहारा महिला से बदतमीजी करने वाले दुकानदार को सबक सिखा रहा है. इसके बाद से लोग जवान की तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर यूजर्स का कहना है कि जवान ने इंसानियत की मिसाल पेश की है.
वायरल हो रहे वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘’मैं इस अनजान जवान को सैल्यूट करता हूं. इंसानियत’! यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक 52.7K व्यूज मिल चुके हैं और 10 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है.
I salute this ‘Unknown Jawan’
Humanity. pic.twitter.com/QrsMNEICFN— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 19, 2021
VIDEO
2 मिनट 19 सेकंड की इस क्लिप में दिखाया गया है कि एक बेघर महिला किसी बंद दुकान के बाहर सो रही है. तभी दुकान का मालिक आ जाता है और महिला के बदतमीजी करता है. वो पहले महिला को जगाने की कोशिश करता है, लेकिन जब वह नहीं उठती तो उस पर पानी फेंकता है, पैर मारता है. इसके बाद नींद से जागते ही बूढ़ी महिला शख्स के पैरों में गिर जाती है, लेकिन इसका दिल नहीं पसीजता. वो चिल्लाते हुए महिला को वहां भाग जाने को कहता है, ताकि वह अपनी दुकान खोल सके.
पास से गुजर रहे एक जवान की नजर जब महिला पर पड़ती है, तो वो रुकता है और दुकानदार को सबक सिखाता है. हालात जानने के बाद जवान महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शख्स को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन कुछ सुनने को तैयार नहीं होता. उल्टा वो महिला को हड़काने लगता है. जिस पर जवान बुजुर्ग महिला को सहारा देकर उठाता है. फिर जवान दुकानदार का कॉलर पकड़ता है और उसे अच्छे से समझाता है.
इसके बाद जवान महिला को कुछ पैसे देता है, उसके कपड़ों को सही करने के साथ उसे चप्पल भी पहनाता है, जिसे देखकर लोग इस जवान को सैल्यूट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जवान ने इंसानियत की सच्ची मिसाल पेश की है. बेसहारा लोग जहां जगह मिलती है सो जाते हैं. इसके लिए उन्हें कई बार दुकानदारों की प्रताड़ना का भी सामना करना पड़ता है.