जी टीवी पर जल्द दस्तक देने जा रहे नए पेज3 रियलिटी शो 'दिली डार्लिंग' की मान्यता से मुलाकात जरूरी है. क्योंकि मान्या पाठक जब दिल्ली में अपने दोस्तों के लिए किटी पार्टी रखती है तो उस पार्टी को लोग सदियों तक याद रखते हैं. मान्या शोशेबाजी में किसी सेलीब्रिटी स्टार से बिल्कुल भी कम नहीं है.