ज़ूम कोई ऑफिसर या सैनिक नही है वो असॉल्ट डॉग है. आतंकियों की जानकारी जुटाने के लिए सबसे पहले ज़ूम को ही भेजा गया था, इस दौरान उसने आतंकियों की पहचान की और उनसे भिड़ गया. लेकिन तभी एक आतंकी ने उस पर फ़ायरिंग कर दी. इस मुठभेड़ में उसे दो गोलियां लगीं और वो घायल हो गया. हालांकि घायल होने के बाद भी वो पीछे नहीं हटा और आतंकियों से लड़ता रहा. इस DNA रिपोर्ट में देखिए ज़ूम के शौर्य का विश्लेषण.