DNA: Russia Ukraine War को एक साल हो गया है. इस जंग में Ukraine को Russia के मुकाबले काफी नुकसान हुआ है. हालांकि धीरे-धीरे वहां की तस्वीर बदल रही है. Ukraine में जब हालात बिगड़े थे तो वहां से भारतीय वापस आ गए थे, लेकिन अब फिर से भारतीय वापस Ukraine पहुंच रहे हैं. देखिए ये खास Russia Ukraine War Ground Report