जैसे कि हमने पहले ही आशंका जताई थी, कर्नाटक का हिजाब विवाद अब अन्तरराष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. इस विवाद पर पाकिस्तान के बाद Nobel Prize विजेता Malala Yousafzai ने भी बयान दिया है. लेकिन अपने इस बयान से मलाला का दोहरा चरित्र भी पूरी तरह Expose हो गया.