कानपूर शहर अपनी खास कनपुरिया भाषा के लिए तो मशहूर है ही. लेकिन फिलहाल हम रंगों, उसे तैयार किए जाने के प्रोसेस और उसमें इस्तेमाल होने वाली चीजों की बात करने वाले हैं. क्योंकि रंगों का त्योहार होली बस आने वाला है . ऐसे में कानपुर में होली के पर्व के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. शहर के यशोदानगर इलाके में अबीर-गुलाल को तैयार कर अलग-अलग हिस्सों में भेजने की तैयारी हो रही है. वीडियो में देखिए कैसे तैयार होता है कनपुरिया अबीर-गुलाल।