PM Modi called bjp MPs: पीएम मोदी ने संसद की धक्का-मुक्की में घायल बीजेपी के चोटिल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बातचीत कर हाल जाना. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. धक्कामुक्की के बाद सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने धक्का दिया है और इस घटना को शर्मनाक भी बताया है. देखें वीडियो..................................................