Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में शुरू हुई ये शीशे वाली ट्रेन, अब सीट पर 360 डिग्री घूम कर देख सकेंगे स्विट्जरलैंड जैसे नजारे
Advertisement
trendingNow11922994

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में शुरू हुई ये शीशे वाली ट्रेन, अब सीट पर 360 डिग्री घूम कर देख सकेंगे स्विट्जरलैंड जैसे नजारे

Vistadome Coach in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में एक ऐसी शीशे वाली ट्रेन सर्विस शुरू हो गई है, जिसमें सीट पर बैठकर आप 360 डिग्री तक घूमकर नजारे देख सकेंगे. 

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में शुरू हुई ये शीशे वाली ट्रेन, अब सीट पर 360 डिग्री घूम कर देख सकेंगे स्विट्जरलैंड जैसे नजारे

Vistadome coach train service started in Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी में पर्यटन नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. इसे और अधिक बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कश्मीर घाटी में आने वाले पर्यटकों के लिए नई सुविधा शुरू की है. भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी में विस्टाडोम नाम की ट्रेन शुरू की है. सभी मौसम में चलने वाली यह ग्लास-सीलिंग एसी ट्रेन शुरू होने से पर्यटक ट्रेन में बैठकर कश्मीर की खूबसूरती का नजारा ले सकेंगे. 

एलजी मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को श्रीनगर के रेलवे स्टेशन से कश्मीर घाटी में विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) का उद्घाटन किया. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. कश्मीर (Jammu Kashmir) के मनमोहक दृश्यों के साथ, विस्टाडोम ट्रेन बडगाम से बनिहाल तक 90 किलोमीटर के ट्रैक पर चलेगी. विस्टाडोम में डबल-वाइड रिक्लाइनिंग सीटें लगाई गई हैं, जो 360 डिग्री तक घूम सकती हैं. इससे यात्रियों को कश्मीर के मनमोहक दृश्य प्रदान करेंगी.

पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, 'विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) मनोरंजन और बैठने की उन्नत सुविधाओं से युक्त एक अत्याधुनिक ट्रेन है. विस्टाडोम कोच में यात्रा करने वाले पर्यटक घाटी में आधुनिक यात्रा के अनुभव का आनंद लेंगे. वे बडगाम, काजीगुंड और बनिहाल की प्राकृतिक सुंदरता को और करीब से महसूस कर करेंगे. फिलहाल नई ट्रेन बडगाम से बनिहाल तक चलेगी लेकिन वह समय दूर नहीं जब ट्रेन कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ेगी.'

टूरिज्म में 350 फीसदी का इजाफा

घाटी में हुई जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक के बाद विदेशी पर्यटकों की संख्या में 350 फीसदी का इजाफा हुआ है. सिन्हा के अनुसार, 'पिछले साल के 1.88 करोड़ पर्यटकों के आगमन की तुलना में इस साल 30 सितंबर तक 1.70 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) घूमकर जा चुके हैं. उम्मीद है कि इस साल यह संख्या 2.25 करोड़ को पार कर जाएगी.'

कश्मीर घाटी में शुरू हुई विस्टाडोम ट्रेन

विस्टाडोम (Vistadome Coach) आधुनिक तकनीक से बनी हुई ट्रेन है. इसमें कांच की छत, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे, सामान रैक, एलईडी और जीपीएस-सक्षम सूचना प्रणाली है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर घाटी में शुरू होने वाली कठोर सर्दियों को देखते हुए कोचों में एयर कंडीशनिंग लगाया गया  है. ट्रेन पूरे साल चलेगी. इस दौरान लोग कश्मीर घाटी (Jammu Kashmir) में ही स्विट्जरलैंड और यूरोप जैसी यात्रा का अनुभव ले सकेंगे. 

विस्टाडोम ट्रेन में सफर का किराया

भारतीय रेलवे के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक साकिब यूसुफ यातू ने बताया, 'विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) में चौड़ी खिड़कियां, ग्लास टॉप, घूमने वाली कुर्सियां और एयर कंडीशनिंग है. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कश्मीर घाटी के खूबसूरत स्थानों का मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा. इससे घाटी (Jammu Kashmir) के पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. इसका बनिहाल से बड़गाम तक का किराया 930 रुपये प्रति व्यक्ति होगा.' 

दिखाई देंगे मनमोहक नजारे

उम्मीद जताई जा रही है कि विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) का संचालन कश्मीर घाटी में पर्यटन उद्योग को बूस्ट कर देगा. इससे कश्मीर आने वाले पर्यटकों को घाटी में एक नया और अनोखा अनुभव हासिल होगा. यात्रियों को पर्वत श्रृंखलाएं, धान के खेत, सेब के बगीचे, केसर के खेत देखने को मिलेंगे और जब घाटी बर्फ से ढक जाएगी तो कांच के कोच के माध्यम से एक मनमोहक दृश्य दिखाई देगा.

Trending news