मौत के बाद दफनाया न जाए, चिता जलाकर हो अंतिम संस्कार; जानें क्यों बोले वसीम रिजवी
Advertisement
trendingNow11028085

मौत के बाद दफनाया न जाए, चिता जलाकर हो अंतिम संस्कार; जानें क्यों बोले वसीम रिजवी

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इसबार उनके खबरों में आने की वजह है उनकी वसीयत. दरअसल वसीम रिजवी ने अपनी वसीयत  बनाई है, जिसमें उन्होंने मरने के बाद हिंदू धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार की इच्छा जताई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (UP) शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उनके खबरों में आने की वजह है उनकी वसीयत. जिसमें उन्होंने मरने के बाद हिंदू धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार की इच्छा जताई है. रिजवी ने अपनी वसीयत में लिखा है कि उनके मरने के बाद उन्हें मुस्लिम कब्रिस्तान में दफन करने के बाद हिंदू श्मशान घाट पर जलाया जाए. 

  1. वसीम रिजवी का बड़ा बयान
  2. 'हिंदू रीति से हो अंतिम संस्कार'
  3. यति नरसिंहानंद दे मुखाग्नि: रिजवी
  4.  
  5.  

ये स्वामी दें अंतिम विदाई

र‍िजवी ने अपनी वसीयत में डासना मंद‍िर के महंत नरस‍िम्‍हा नंद सरस्‍वती को मुखाग्‍न‍ि देने का अध‍िकार द‍िया है. वसीम रिजवी ने इस संदर्भ में वीडियो जारी करते हुए कहा है कि हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के बाहर उनकी हत्या करने की साजिश रची जा रही है. रिजवी ने ये भी कहा, 'मेरी गर्दन काटने की साजिश रची जा रही है, इनाम रखे जा रहे हैं क्योंकि मेरा गुनाह इतना है कि मैंने 26 आयतों को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था जो इंसानियत के प्रति नफरत फैलाती हैं.'

ये भी पढ़ें-  दिनदहाड़े RSS कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या, पत्नी के सामने चाकू से ताबड़तोड़ गोद डाला

एनबीटी में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक रिजवी ने कहा है कि उनकी मौत के बाद उनका शरीर, लखनऊ में रहने वाले हिंदू दोस्तों को सौंप दिया जाए और चिता बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया जाए. उनके इस बयान से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है.

(नोट: ज़ी न्यूज़ वसीम रिजवी के इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news