'भरोसा नहीं एक्शन चाहिए...' विदेशों में भारतीय मिशन्स में तोड़फोड़ पर भारत ने दुनिया को दिया अल्टीमेटम
topStories1hindi1625515

'भरोसा नहीं एक्शन चाहिए...' विदेशों में भारतीय मिशन्स में तोड़फोड़ पर भारत ने दुनिया को दिया अल्टीमेटम

Attack on Indian High Commission: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारी दिलचस्पी सिर्फ आश्वासनों में नहीं है.हम एक्शन देखना चाहते हैं.' बागची ने कहा कि भारत ने इस मुद्दे को कनाडा के अधिकारियों के सामने भी उठाया है, जहां भारतीय उच्चायुक्त को एक कार्यक्रम रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा.

'भरोसा नहीं एक्शन चाहिए...' विदेशों में भारतीय मिशन्स में तोड़फोड़ पर भारत ने दुनिया को दिया अल्टीमेटम

S Jaishankar: विदेशों में भारतीय मिशन्स में तोड़फोड़ की घटनाओं पर भारत ने सख्त रुख दिखाया है. शुक्रवार को भारत ने कहा कि वह ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ उन देशों से आश्वासन नहीं बल्कि एक्शन चाहता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, भारत को यह उम्मीद है कि संबंधित देश ऐसी घटनाओं को दोबारा घटने से रोकने के लिए कदम उठाएंगे. कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब में पुलिस कार्रवाई के बाद खालिस्तान समर्थकों ने लंदन, ब्रिटिश कोलंबिया, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मिशनों में तोड़फोड़ की थी.


लाइव टीवी

Trending news