मणिपुर में हिंसा फैलाने के लिए म्यांमार के रास्ते पहुंचाए जा रहे हैं हथियार, खुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow11755943

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लिए म्यांमार के रास्ते पहुंचाए जा रहे हैं हथियार, खुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा

Manipur Violence: खुफिया सूत्रों के मुताबिक तीन गाड़ियों में हथियारों के एक बड़े जखीरे को मणिपुर में सक्रिय कुकी उग्रवादियों ग्रुप को मुहैय्या कराया गया है. एजेंसियों को शक है कि म्यांमार में सक्रिय चरमपंथी गुट चिन डिफेंस फ़ोर्स से ये हथियार मिल रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

Manipur Violence News: मणिपुर में अशांति और बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने के लिए सीमा पार से हथियार मणिपुर में भेजे जा रहे हैं . ख़ुफ़िया एजेंसियां की रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने जून में हथियारों की एक बड़ी खेप म्यांमार के रास्ते मणिपुर में पहुचाई गई है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक तीन गाड़ियों में हथियारों के एक बड़े जखीरे को मणिपुर में सक्रिय कुकी उग्रवादियों ग्रुप को मुहैय्या कराया गया है. एजेंसियों को शक है कि मणिपुर में सक्रिय उग्रवादी गुटों को म्यांमार में सक्रिय चरमपंथी गुट चिन डिफेंस फ़ोर्स से ये हथियार मिल रहे हैं.

अमित शाह ने की थी उग्रवादी संगठनों से हथियार जमा कराने की अपील
जानकारी के मुताबिक म्यांमार चीन बॉर्डर पर स्थित ब्लैक मार्केट से हथियारों को मणिपुर में भेजा जा रहा है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी उग्रवादी संगठनों से अपने हथियारों को केंद्रीय सुरक्षा बलों को जमा करने को कहा था. सुरक्षा एजेंसियों ने ये भी कहा था कि समय सीमा पूरी हो जाने के बाद जिन लोगों ने अपने अवैध हथियारों को जमा नहीं किया होगा उन पर कड़ी करवाई की जाएगी. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 13 जून से अब तक सुरक्षा बलों से लुटे गये 2000 के करीब हथियारों को जमा कराया जा चुका है. मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थित को दुरुस्त करने के लिए 36,000 जवानों को तैनात किया गया है.

भारत-म्यांमार खुली सीमा का इस्तेमाल
खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि मणिपुर में हथियारों को भेजने के लिए उग्रवादी संगठन भारत-म्यांमार की खुली सीमा के जरिये हथियारों को पहुंचा रहे हैं. हालांकि मणिपुर में हिंसा को रोकने के लिए सीमा पर असम राइफल्स को अलर्ट कर दिया गया है और भारत म्यांमार के खुली सीमा पर लगातार नज़र रखी जा रही है.

Trending news