दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) में आज हुई बारिश से दिल्ली के लोगों को आने वाले दिनों में सर्दी (Winter) की मार झेलनी पड़ सकती है. कुछ ही मिनट की बारिश के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छा गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज मौसम ने अपना मिजाज बदला है. आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. हलांकि बारिश सिर्फ कुछ ही मिनटों के लिए हुई लेकिन इससे अब दिल्ली में ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी. बारिश के साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिला.
दिल्ली में आज हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली (New Delhi) में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. आज जहां दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14°c दर्ज किया गया वहीं कल ये दो डिग्री तक घटकर 12°c तक पहुंच सकता है. जिसके बाद 15 तारीख तक तापमान और दो डिग्री तक और गिरकर 10°c तक आ सकता है. इससे दिल्ली के लोगों को सर्दी की मार झेलनी पड़ सकती है.
VIDEO
ये भी पढ़े: इस बार झेलना होगा सामान्य से ज्यादा सर्दी का सितम, जान लीजिए ये वजह
बारिश के साथ ही दिल्ली एनसीआर (Delhi- NCR) के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. दिल्ली, नोएडा(Noida) , गाजियाबाद (Ghaziabad) में कई जगह विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही. मौसम विभाग न दिल्ली में आने वाले 3 से 4 दिनों तक घने कोहरे का अनुमान जताया है.
दिल्ली (New Delhi) के अलावा उत्तराखंड (Uttarakhand) , उत्तरी पंजाब, चंडीगढ़ , हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज आंधी -तूफान के साथ घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
LIVE TV