Weather Forecast Today: इन राज्यों में बेमौसमी बारिश शुरू, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट; आप भी जान लें मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow11597583

Weather Forecast Today: इन राज्यों में बेमौसमी बारिश शुरू, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट; आप भी जान लें मौसम का हाल

Weather Update Today: पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से कई राज्यों में बेमौसमी बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं कि आपके शहर का हाल कैसा रहने वाला है. 

Weather Forecast Today: इन राज्यों में बेमौसमी बारिश शुरू, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट; आप भी जान लें मौसम का हाल

Weather Update: देश में अभी होली भी नहीं आई है लेकिन कई जगहों पर तापमान  35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने लगा है. इसके चलते लोग अभी से गर्मी से झुलसने लगी है. हालांकि अब पश्चिमी हिमालय में अचानक सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से उन्हें फिलहाल राहत मिल गई है. मौसम विभाग ने होली पर मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है. जिसे आपको जान लेना चाहिए. 

इन इलाकों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग (Weather Update Today) के मुताबिक गुजरात, दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तर महाराष्ट्र में 6, 7 मार्च हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में भी इस मंगलवार तक आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. जबकि पूर्वी मध्य मध्य प्रदेश में आज बारिश की संभावना जताई गई है. 

किसानों के लिए अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिकों (Weather Update Today) के मुताबिक उत्तर गुजरात और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. अब यह क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान की ओर शिफ्ट हो गया है. इसकी वजह से भी कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के छींटे पड़ने की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बेमौसमी बारिश से रबी की फसलों की नुकसान पहुंच सकता है. लिहाजा किसानों को अलर्ट रहने को कहा गया है. 

अगले 24 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम 

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट (Weather Update Today) के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी हिमपात की संभावना है. तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़, विदर्भ, पश्चिमी मध्य प्रदेश और में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना कम है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news