Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में कब पहुंचेगा मानसून? मौसम विभाग ने जारी किया ये ताजा अपडेट
Advertisement
trendingNow11211873

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में कब पहुंचेगा मानसून? मौसम विभाग ने जारी किया ये ताजा अपडेट

Weather Forecast: झुलसाती गर्मी ने पूरे देश के लोगों का बुरा हाल कर रखा है. सब लोगों की निगाहें अब मानसून के आगमन पर टिकी हुई हैं. दिल्ली-एनसीआर में मानसून कब दस्तक देने वाला है, इस बारे में मौसम विभाग ने अहम अपडेट जारी किया है. 

 

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में कब पहुंचेगा मानसून? मौसम विभाग ने जारी किया ये ताजा अपडेट

Weather Forecast: पश्चिमोत्तर भारत एवं मध्य भारत मंगलवार को लू की चपेट में रहे तथा 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ उत्तर प्रदेश का बांदा सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक पश्चिमोत्तर और मध्य भारत के अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की गुजाइंश नहीं है. हालांकि उसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आने से मौसम का पारा 2-3 डिग्री तक लुढक सकता है. जिससे लोगों को कुछ राहत महसूस होगी.

9 जून तक चल सकती है लू

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, ‘जम्मू एरिया, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी मध्यप्रदेश में 7 से 9 जून के दौरान अलग अलग स्थानों पर लू की आशंका है.’ विभाग ने चेताया कि उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम मध्यप्रदेश में बुधवार को लू का अहसास हो सकता है. वहीं दक्षिण भारत की बात की जाए तो अरब सागर से दक्षिण प्रायद्वीप भारत की ओर पछुआ हवा चलने के कारण कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में अगले पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश या आसमान में बिजली चमक सकती है.

दिल्ली में 25 को पहुंचेगा मानसून

मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम हिस्सों से आगे बढ़ा है. फिलहाल करीब 1 सप्ताह तक मानसून की स्थिति कमजोर रहेगी. उसके बाद 15 जून से यह तेजी पकड़ेगा और दक्षिणी राज्यों में अच्छी बारिश होगी. अनुमान है कि 25 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में भी मानसून पहुंच जाएगा और बारिशों का दौर शुरू हो जाएगा. विभाग का अनुमान है कि 11 जून को बारिश और आंधी आने की संभावना है. इससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलेगी. 

तेज गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल किया

बताते चलें कि तेज गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. परेशान कर देने वाली गर्मी की वजह से सुबह 10 बजते ही देश की अधिकांश सड़कें सूनी पड़ने लगती हैं और मार्केटों में भी लोगों की आवाजाही कम हो जाती है. गर्मी की वजह से बच्चों का बाहर निकलना और खेलना दूभर हो गया है. साथ ही अस्पतालों में डायरिया, बुखार और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. 

LIVE TV

Trending news