Weather: धुंध के बीच दबे पांव आ गई सर्दी, निकाल लें मोटे वाले स्वेटर-जैकेट; ठंड को लेकर IMD ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Weather Update: धुंध और प्रदूषण (Delhi Pollution) के बीच सर्दी दबे पांव चली आई है और लोगों को अचानक इसका अहसास होने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात दिल्ली में इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही जब न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Weather Update 20 November 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान (Temperature Down) गिरने के साथ ही ठंड का अहसास होने लगा है. धुंध और प्रदूषण (Delhi Pollution) के बीच सर्दी दबे पांव चली आई है और लोगों को अचानक इसका अहसास होने लगा है. तो आप भी सुबह-शाम घर से बाहर निकलते हैं तो संभलकर जाएं और सर्दी वाले कपड़े अच्छे से पहनें. हालांकि, इस बीच प्रदूषण की मार भी बरकरार है और दिल्ली में आज (20 नवंबर) सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 422 दर्ज किया गया.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में मंगलवार को दिन का तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. शाम के दौरान ठंडी हवाएं चलीं और शहर में कोहरा छाया रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात दिल्ली में इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही जब न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह 16.2 डिग्री सेल्सियस था. आईएमडी के आंकड़े के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. विभाग ने कहा कि दिन में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत से 69 प्रतिशत के बीच रहा.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार (20 नवंबर) को घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इसके साथ ही तापमान में थोड़ी और गिरावट दर्ज की जा सकती है. आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इस दौरान सुबह-शाम के समय लोगों को ठंड का अहसास हो सकता है.
क्यों अचानक आ गई सर्दी?
पिछले सप्ताह तक गर्मी का अहसास हो रहा था और लोग एसी-पंखे चला रहे थे, लेकिन अब सब बंद हो गए हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है, जिसके साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आई है.
प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल
राजधानी दिल्ली के 32 वायु निगरानी स्टेशन में से 23 ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 से ऊपर दर्ज किया, जो उच्चतम बेहद गंभीर श्रेणी को दर्शाता है. मंगलवार को शाम 4 बजे दर्ज किया गया 24 घंटे का औसत एक्यूआई 460 रहा, जो सोमवार को 494 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार का दर्ज एक्यूआई 2015 में एक्यूआई निगरानी शुरू होने के बाद से दर्ज की गई दूसरी सबसे खराब वायु गुणवत्ता है. दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के विभिन्न स्तर दर्ज किए गए, नोएडा की हवा 384 एक्यूआई के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में थी, फरीदाबाद में 320 एक्यूआई को 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. जबकि, गाजियाबाद को 400 और गुरुग्राम को 446 के एक्यूआई के साथ 'गंभीर' स्थितियों का सामना करना पड़ा.