Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) रविवार यानी 21 मार्च को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल यात्रा के दौरान पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट (घोषणापत्र) जारी करेंगे. अमित शाह इसी दिन पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में एक सार्वजनिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने घोषणापत्र में कई ऐलान कर सकती है. इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को लेकर बड़ी घोषणा संभव है और पार्टी राज्य की कुछ जातियों को OBC में शामिल करने का ऐलान कर सकती है.
BJP manifesto for West Bengal assembly elections will be released by Union Home Minister Amit Shah on 21st March at Kolkata: Kailash Vijayvargiya BJP Central Observer for West Bengal
(file photo) pic.twitter.com/BWyDQcUrSv
— ANI (@ANI) March 19, 2021
लाइव टीवी
बता दें कि बीजेपी ने कुछ हफ्ते पहले पश्चिम बंगाल का घोषणापत्र बनाने के लिए एक अभियान चलाया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राज्य में लोको शोनार बांग्ला अभियान की शुरुआत की थी और पार्टी ने राज्य के लोगों से घोषणापत्र के लिए सुझाव मांगे थे. इस अभियान के तहत बीजेपी ने हर विधान सभा क्षेत्र में एक-एक रथ पहुंचाने के लिए 294 एलईडी रथों की तैयारी की थी, जिसमें एक बॉक्स मौजूद था और लोगों से अपने सुझाव डालने के लिए कहा गया था.
VIDEO
बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.