Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. अब ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री रहे बच्चू हांसदा (Bacchu Hansada) ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. हांसदा को बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने सदस्यता दिलाई.
इधर, तेहट्टा के TMC विधायक गौरीशंकर दत्त (MLA Gaurishankar Dutta) भी अपने बेटे के साथ भाजपा में शामिल हो गए. उनके अलावा बंगाली एक्ट्रेस राजश्री राजबंशी (Rajshree Rajbanshi) और एक्टर बोन्नी सेनगुप्ता (Bonny Sengupta) भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
Kolkata: TMC MLA Gaurishankar Dutta joins BJP, ahead of #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/LmSMWiR6Zw
— ANI (@ANI) March 10, 2021
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के काउंटडाउन शुरू होते ही ममता बनर्जी की परेशानियां बढ़ गई हैं. इससे पहले सोमवार को चार बार की विधायक और दशकों से टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की करीबी सहयोगी रहीं सोनाली गुहा और सिंगूर आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा रहे 80 वर्षीय रवींद्रनाथ भट्टाचार्य भाजपा में शामिल हो गए क्योंकि उन्हें चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था. उनके साथ ही विधायक दीपेंदु विश्वास और जटू लाहिड़ी ने भी पार्टी छोड़ BJP का दामन थाम लिया.
इसके अलावा मृगांका भट्टाचार्य भी BJP में शामिल हो गई. ये सभी नेता पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
बीजेपी में शामिल होने के बाद सोनाली गुहा भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने मुझे धोखा दिया. वादा करने के बाद भी टिकट काटा. मुझे पहले बता दी होतीं तो, दुख ना होता. मुझे टीएमसी में हिंदू वोटरों को साधने को कहा गया था.
लंबे समय से TMC के साथ रहे शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल कैबिनेट से बीते दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पार्टी छोड़ने वाले मंत्रियों और विधायकों की झड़ी लग गई. टीएमसी को अलविदा कहने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले ली. इस दौरान वो अपने साथ 9 विधायकों और एक सांसद को भी लेकर आए.
गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में होंगे. मतों की गिनती 2 मई को होगी.
(एजेंसियों के इनपुट के साथ)