Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जारी विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के छठे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को नदिया जिले के तेहत्ता में चुनावी सभा को संबोधित किया और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अलावा वाम दल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'मैं आज बंगाल के नए वर्ष की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं. हम नए वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं और 2 मई को दीदी की विदाई के साथ ही सोनार बांग्ला के नए युग में भी प्रवेश करने वाले हैं.
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'क्या मतुआ, नामशूद्रों और ऐसे अन्य समुदायों को नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए? दीदी कहती हैं कि जब तक वह सत्ता में हैं, तब तक उन्हें नागरिकता नहीं मिलेगी. जैसे ही हम सरकार बनाएंगे, भाजपा ऐसे सभी समुदायों को सीएए के तहत नागरिकता दे देगी.' उन्होंने आगे कहा, 'मतुआ और नामशूद्र समुदाय के लोगों समेत शरणार्थियों के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 100 करोड़ रुपये का एक कोष बनाया जाएगा.'
जनसभा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 'पर्यटक राजनेता' बताया. उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा ने बीजेपी के डीएनए (DNA) के बारे में पूछा है. मैं उन्हें बताना चाहूंगा- यहां डी का मतलब Development (विकास), एन का मतलब Nationalism (राष्ट्रवाद) और ए का मतलब Aatmanirbhar Bharat (आत्मनिर्भर भारत) है. यहीं भाजपा का डीएनए है.'
Rahul baba has asked about BJP's DNA. I would like to inform him -
D - development
N - nationalism
A - Aatmanirbhar BharatThis is what BJP's DNA stands for.
- Shri @AmitShah #BanglarManushBJPErSathe pic.twitter.com/iB1oI1HpKd
— BJP (@BJP4India) April 16, 2021
इस समय तेहत्ता (Tehatta) में सिर्फ एक कोल्ड स्टोरेज है. हमारी सरकार बनने के बाद हम इस क्षेत्र में स्थानीय किसानों की मदद के लिए 3 कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और कांग्रेस घुसपैठियों को रोक नहीं सकते.'