Trending Photos
नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच चल रही राजनीतिक कड़वाहट के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई नेताओं को आम भेजे हैं. पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) प्रचार के दौरान पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग काफी तेज रही और अब दोनों के बीच आम की मिठास घुल रही है.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पश्चिम बंगाल के मशहूर हिम सागर, लक्ष्मण भोग और मालदा आम भेजे हैं. अब सवाल है कि क्या ममता बनर्जी द्वारा भेजे गए आम राज्य और केंद्र के बीच राजनीतिक कड़वाहट को मीठा करने में मदद करेंगे?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आम भेजे हैं.
बता दें कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने साल 2011 में पश्चिम बंगाल के खास आम (West Bengal Mangos) भेजने की परंपरा शुरू की थी, जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बनी थीं. यह परंपरा पिछले 10 सालों से लगातार चल रही है.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आम के अलावा हर साल कुर्ता और बंगाली मिठाइयां भी भेजती हैं. पीएम मोदी ने पिछले साल अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं और ममता बनर्जी चुनावी प्रतिस्पर्धी हैं, लेकिन हमारा रिश्ता काफी अच्छा है. दीदी खुद मेरे लिए कुर्ता चुनती हैं और हर साल भेजती हैं. इसके अलावा वो मुझे मिठाइयां भी भेजती हैं.
लाइव टीवी