West Bengal Assembly Election Results 2021: रुझानों (Assembly Election Results 2021) से साफ है कि सत्ताधारी TMC को 200 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं मुख्य विपक्षी दल बीजेपी 100 सीटों के भीतर सिमटती नजर आ रही है. रुझानों में ममता की जीत के साथ ही देशभर के विपक्षी नेता उन्हें बधाई देने में जुट गए हैं. बंगाल में ममता बनर्जी की जीत विपक्ष के लिए किसी ऑक्सीजन से कम नहीं है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election Results 2021) में लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी सरकार बनाती दिख रही हैं. रुझानों से साफ है कि सत्ताधारी TMC को 200 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं मुख्य विपक्षी दल बीजेपी 100 सीटों के भीतर सिमटती नजर आ रही है. रुझानों (Assembly Election Result 2021) में ममता की जीत के साथ ही देशभर के विपक्षी नेता उन्हें बधाई देने में जुट गए हैं. बंगाल में ममता बनर्जी की जीत विपक्ष के लिए किसी ऑक्सीजन से कम नहीं है.
ममता को जीत की बधाई देते हुए दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एतिहासिक जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई, क्या शानदार लड़ाई लड़ी, बंगाल के लोगों को भी बधाई.'
Congratulations @MamataOfficial on your stupendous victory!
Let us continue our work towards the welfare of people and tackling the Pandemic collectively.— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) May 2, 2021
वहीं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी ममता बनर्जी को रुझानों में मिल रही जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ममता बनर्जी को इस बड़ी जीत के लिए बधाई, अब जनता की भलाई और महामारी से लड़ने की दिशा में मिलकर काम करते हैं.'
कांग्रेस के नेता रशीद अल्वी ने ममता की जीत पर कहा कि बंगाल की जनता ने बीजेपी के अरमानो पर पानी फेर दिया. न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम न इधर के हुए न उधर के हुए. उन्होंने कहा, 'ममता जी एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेगी, मैं उनको बधाई देता हूं. कोरोना के काल में इलेक्शन करा दिया कोई सामाजिक दूरी नहीं ,कोरोना की धज्जिया उड़ा दी प्रधानमंत्री जी ने और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने.'
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ममता बनर्जी को इस जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है.
प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है।
# दीदी_जिओ_दीदी pic.twitter.com/wlnUmdfMwA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 2, 2021
बता दें अब तक के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 292 सीटों में से 202 सीटों पर आगे चल रही है जो बहुमत के 147 के आंकड़े से कहीं ज्यादा है जबकि भाजपा को महज 77 सीटों पर बढ़त मिली है. वोट शेयर के लिहाज से, टीएमसी को 48.5 प्रतिशत मत जबकि भाजपा को 37.4 प्रतिशत मत मिले हैं.वोट शेयर के लिहाज से, टीएमसी को 48.5 प्रतिशत मत जबकि भाजपा को 37.4 प्रतिशत मत मिले हैं.