Marital Rape: जबरन संबंध बनाने पर क्या पति पर भी चले रेप का मुकदमा, जानिए केंद्र सरकार का SC में जवाब
Advertisement
trendingNow12458016

Marital Rape: जबरन संबंध बनाने पर क्या पति पर भी चले रेप का मुकदमा, जानिए केंद्र सरकार का SC में जवाब

Marital Rape Supreme Court: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर मैरिटल रेप को अपराध के दायरे में लाने की मांग वाली याचिकाओं का विरोध किया है.

Marital Rape: जबरन संबंध बनाने पर क्या पति पर भी चले रेप का मुकदमा, जानिए केंद्र सरकार का SC में जवाब

Marital Rape Supreme Court: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर मैरिटल रेप को अपराध के दायरे में लाने की मांग वाली याचिकाओं का विरोध किया है. मौजूदा कानून के मुताबिक पत्नी की इच्छा के बगैर जबरन संबंध  बनाने पर  भी  पत्नी अपने पति पर बलात्कार का मुकदमा नही कर सकती.सरकार ने क़ानून में पति को मिली इस छूट का समर्थन किया है.

पत्नी की इच्छा का भी महत्व

हालांकि सरकार ने जोर देकर कहा है कि इसका मतलब ये नहीं वैवाहिक संबंधों में पत्नी की इच्छा का कोई महत्व नहीं है. अगर पत्नी की इच्छा के बिना पति जबरन संबंध बनाता है तो ऐसी सूरत में पति को सज़ा देने  लिए पहले से वैकल्पिक  क़ानूनी प्रावधान है.ऐसी स्थिति में घरेलू हिंसा क़ानून, महिलाओं की गरिमा भंग करने से जुड़े विभिन्न प्रावधान के तहत पति पर केस दर्ज  किया जा सकता है. लेकिन इस स्थिति की तुलना उस स्थिति से नहीं की जा सकती जहाँ बिना बिना वैवाहिक संबंधों के कोई पुरुष जबरन किसी महिला के साथ सम्बंध बनाता है. वैवाहिक सम्बन्धों और बिना वैवाहिक सम्बन्धों के बने ऐसे सम्बन्धों में सज़ा एक नहीं हो सकती.

SC का दखल ठीक नहीं

सरकार का कहना है कि अगर ये मसला सिर्फ क़ानूनी न होकर इसका  सामाजिक पहलू भी है. वैवाहिक सम्बन्धों को अपराध के दायरे में लाना भी है तो ये काम सुप्रीम कोर्ट का नहीं है. विभिन्न स्टेकहोल्डर्स और राज्यो से परामर्श करके ही ऐसा कोई फैसला लिया जा सकता है. इस बारे में फैसला लेना संसद का काम है..कोर्ट को इसमे दखल नहीं देना चाहिए..

अभी क़ानून क्या कहता है

मौजूदा  कानून के मुताबिक जबरन संबंध बनाने पर पत्नी अपने पति पर बलात्कार का मुकदमा नही कर सकती. IPC की धारा 375 में  जहां इसे अपराध के दायरे से बाहर रखा गया था. वही नए क़ानून भारतीय न्याय संहिता(BNS)  के सेक्शन 63 के अपवाद (2) में भी शादीशुदा जिंदगी में जबरन संबंध बनाने को अपराध नहीं माना गया है.कोर्ट में दायर याचिकाओ में नए और पुराने क़ानून में मौजूद इन प्रावधानों को चुनौती दी गई है.

Trending news