Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है और 35 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी मे वोटिंग खत्म हो चुकी है. 2 मई को सभी पांच राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे, इससे पहले Zee News पर एग्जिट पोल देख सकते हैं.
आज (29 अप्रैल) शाम 5 बजे से Zee News पर शाम 7 बजे के जी न्यूज पर सबसे सटीक एग्जिट पोल देखिए. बता दें कि गुरुवार को ही पश्चिम बंगाल के अलावा केरल, पुडुचेरी, असम और तमिलनाडु के लिए भी एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव से जुड़े पल पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
पश्चिम बंगाल में गुरुवार (29 अप्रैल) आखिरी चरण का मतदान हो रहा है और 35 विधान सभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले 27 मार्च को पहले चरण में 30 सीटों, एक अप्रैल को दूसरे चरण में 30 सीटों, 6 अप्रैल को तीसरे चरण में 31 सीटों, 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों, 17 अप्रैल को 45 सीटों, 22 अप्रैल को 43 सीटों और 26 अप्रैल को 34 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जबकि 2 सीटों पर 16 मई को वोट डाले जाएंगे.
बता दें कि साल 2016 के विधान सभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने प्रचंड बहुमत हासिल की थी और 211 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि सीपीएम को 2016 के चुनाव में 26 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) सिर्फ 3 सीटों पर सिमटकर रह गई थी.
लाइव टीवी