इस सरकार ने लगाया गुटके पर बैन, 7 नवंबर से लागू होगा नियम
Advertisement
trendingNow11015930

इस सरकार ने लगाया गुटके पर बैन, 7 नवंबर से लागू होगा नियम

Pan Masala Ban: पश्चिम बंगाल सरकार ने गुटका और तंबाकू की बिक्री पर 1 साल के लिए बैन लगा दिया है. ये बैन 7 नवंबर 2021 से अगले एक साल तक के लिए प्रभावी होगा.

 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल सरकार ने गुटखा और पान मसाला के निर्माण, स्टोरेज और बिक्री पर 1 साल का बैन लगाने की घोषणा की है. राज्य सरकार द्वारा लगाया गया ये बैन 7 नवंबर 2021 से अगले एक साल तक के लिए प्रभावी होगा. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है.

  1. बंगाल सरकार ने गुटके पर लगाया बैन
  2. 7 नवंबर 2021 से एक साल तक रहेगा बैन
  3. कई राज्यों में पहले से है बैन

एक साल के लगाया बैन

बता दें कि एक साल पहले गुटखा और तंबाकू मसाले पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. उस अवधि की समाप्ति से पहले नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि गुटखा, पान-मसाला समेत तंबाकू उत्पाद स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हैं. क्योंकि, तंबाकू पदार्थों में निकोटिन की मात्रा अधिक पाई जाती है. नोटिस में कहा गया है कि 'गुटखा और निकोटिन या तंबाकू उत्पादों वाले विभिन्न मसालों की बिक्री जो मानव शरीर के लिए हानिकारक हैं, अगले एक साल के लिए राज्य में प्रतिबंधित रहेगा.'

ये भी पढ़ें: इन 5 राज्यों में होगी भारी बारिश, तेजी से गिरेगा तापमान; मौसम विभाग ने दी चेतावनी

खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत लिया गया फैसला

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 30 खाद्य सुरक्षा आयुक्त को राज्य भर में किसी भी खाद्य वस्तु के निर्माण, भंडारण, वितरण या बिक्री पर इस तरह का प्रतिबंध लगाने का अधिकार देती है. जिसके तहत बंगाल सरकार ने ये फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: रेलवे बना मसीहा, मां और बच्चे की जान बचाने के लिए 3 KM उलटी दिशा में दौड़ाई ट्रेन

इन राज्यों में पहले से है गुटखा बैन

इससे पहले देश के कई प्रांतों में निकोटिन मिले गुटखे या पान मसाला बेचने पर प्रतिबंध लगते रहे हैं. जिन-जिन राज्यों में गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध रहा है, उनमें उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली और यूपी जैसे राज्य हैं. पहले ये प्रतिबंध 1 साल के लिए होते हैं जिन्हें बाद में बढ़ा दिया जाता है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news