Advertisement
trendingNow12342499

West Bengal News: बंगाल में हर शहर एक कात्या बैठा है! खौफ की वजह से विलेन के खिलाफ आवाज तक नहीं उठा पा रहे लोग?

West Bengal News in Hindi: पश्चिम बंगाल में क्या हर शहर में सनी देओल की फिल्म घातक के कात्या की तरह विलेन बैठा हुआ है. आलम ये है कि वहां शरिया अदालत लगाकर लोगों की पिटाई होती है लेकिन वे डर की वजह से शिकायत तक नहीं कर पाते. 

West Bengal News: बंगाल में हर शहर एक कात्या बैठा है! खौफ की वजह से विलेन के खिलाफ आवाज तक नहीं उठा पा रहे लोग?

West Bengal Latest Update: नाइंटीज़ की हिंदी फिल्मों में विलेन और उसका पूरा साम्राज्य दिखाया जाता था. उसमें दिखाते थे कि विलेन जिस इलाके में रहता है, वहां उसकी ही सत्ता चलती है, पुलिस भी वही, सरकार भी वही, अपराधी भी वही.उसके इलाके का कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ आवाज़ नहीं उठाता था. उस दौर की फिल्मों में जो दिखाया जाता, आजकल वैसा ही कुछ पश्चिम बंगाल में दिखाई देता है.

बंगाल में रियल लाइफ विलेन्स का खौफ

संदेशखाली वाले शाहजहां शेख के बारे में आप जानते ही हैं. उसके क्षेत्र में उसके आदेश के बिना पत्ता भी नहीं हिलता था. ऐसा ही एक शख्स है उत्तर दिनाजपुर का जेसीबी उर्फ ताजिमुल इस्लाम. शरिया अदालत लगाकर महिला को पीटने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ तो, पीड़ित महिला तक ने कुछ नहीं बोला था. ऐसा खौफ है बंगाल के Real life विलेन्स का.

Add Zee News as a Preferred Source

सुरंग से फरार हो गया था सद्दाम

अभी हाल ही में दक्षिण 24 परगना में एक ऐसे ही विलेन को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची थी. इस बदमाश का नाम है सद्दाम सरदार. ये सोने की फर्जी मूर्तियां बनाकर बेचता था. ये मूर्ति खरीदने आए लोगों को लूटकर फरार हो जाता था. जब पुलिस इसे पकड़ने पहुंची, तो इसके इलाके की महिलाओं ने पुलिस का ही विरोध कर दिया था. सद्दाम के भाई ने तो पुलिस पर फायरिंग तक कर दी थी. लेकिन जब बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची तो सद्दाम, अपने घर में बनी खास सुरंग से फरार हो गया. हालांकि बाद में इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दिखाने के लिए करते हैं दूसरे काम

सद्दाम सरदार दिखावे के लिए मछली पालन और खेती करता था. लेकिन 15 वर्षों से वो धोखाधड़ी के बिजनेस से जुड़ा हुआ है. वो कई बार अलग-अलग मामलों में जेल भी जा चुका है. सद्दाम सरदार पर हत्या के भी मामले दर्ज हैं. इस तरह का बंगाल का एक विलेन है जयंत सिंह. दिखावे के लिए ये गौशालाएं चलाता है. ये टीएमसी विधायक मदन मित्रा का करीबी है. जयंत सिंह पर हत्या, धमकी समेत बहुत सारे मामले दर्ज हैं.

2021 में अरियादाह के तलतला क्लब का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति को पीटते हुए दिखाया गया था. इसका मुख्य आरोपी जयंत सिंह ही था. ऐसा कहा जाता है कि अरियादाह क्षेत्र में जयंत सिंह की अनुमति के लिए बिना कुछ नहीं होता है.

जमीनों पर कब्जे में सिस्टम का फुल सपोर्ट

जमाल सरदार का नाम भी बंगाल के विलेन के तौर पर देखा जाता है. जमाल सरदार क्लर्क का काम करता था. पुलिस और सरकारी दफ्तरों में इसकी अच्छी सेटिंग थी. इसका काम है दूसरों की जमीन पर कब्जा करना. ये पश्चिम बंगाल के वो विलेन्स हैं, जिनको राज्य के सिस्टम का फुल सपोर्ट है. यही वजह है कि वर्षों से ये अपराधी खुलेआम घूमते रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
Devinder Kumar

अमर उजाला, नवभारत टाइम्स और जी न्यूज चैनल में काम कर चुके हैं. अब जी न्यूज नेशनल हिंदी वेबसाइट में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और जियो पॉलिटिकल मामलों पर गहरी पकड़ हैं....और पढ़ें

TAGS

Trending news