पश्चिम बंगाल: कूच बिहार में TMC-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, दुकान में लगाई आग
Advertisement
trendingNow1528663

पश्चिम बंगाल: कूच बिहार में TMC-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, दुकान में लगाई आग

बीजेपी कार्यकर्ताओं को घायल होने के तुरंत बाद दो को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, हालांकि एक कार्यकर्ता की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. 

फाइल फोटो

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है. सोमवार देर रात एक बार फिर कूटबिहार में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इस झड़प में गोलीबारी की घटना भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की चपेट में आने ले तीन बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए.

बीजेपी कार्यकर्ताओं को घायल होने के तुरंत बाद दो को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, हालांकि एक कार्यकर्ता की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. 

दुकान में लगाई आग
सोमवार देर रात इस झड़प के बाद पास में ही एक दुकान में आग लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक यह दुकान बीजेपी कार्यकर्ता की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दुकान में आग टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लगाई है. हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. 

Trending news