4 करोड़ रुपये की 'व्हेल की उल्टी' बरामद, जानिए क्यों होती है इतनी महंगी?
Advertisement
trendingNow11055529

4 करोड़ रुपये की 'व्हेल की उल्टी' बरामद, जानिए क्यों होती है इतनी महंगी?

Whale Vomit Recovered By Police: स्पर्म व्हेल की उल्टी से परफ्यूम बनाया जाता है. स्पर्म व्हेल की उल्टी ठोस होती है. आरोपी व्हेल की उल्टी की तस्करी कर रहा था.

फाइल फोटो | फोटो साभार- PTI

बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने शनिवार को बेंगलुरु (Bengaluru) में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और 4 करोड़ रुपये की कीमत की 4 किलोग्राम से ज्यादा एम्बरग्रीस (Ambergris) यानी व्हेल की उल्टी (Whale Vomit) बरामद की है. दक्षिण पूर्व बेंगलुरु के डीसीपी श्रीनाथ महादेव जोशी के अनुसार, एक स्पेशल इनपुट के आधार पर पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु के माइको लेआउट के पास से गिरफ्तार किया है.

  1. मोम जैसी होती है व्हेल की उल्टी
  2. व्हेल की उल्टी को एम्बरग्रीस भी कहते हैं
  3. नशील पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की कड़ी नजर

पुलिस ने जब्त की व्हेल की उल्टी

डीसीपी श्रीनाथ महादेव जोशी ने कहा, 'आरोपी आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में तमिलनाडु से बेंगलुरु आया था. आरोपी शख्स के पास से लगभग 4.1 किलोग्राम एम्बरग्रीस यानी व्हेल की उल्टी जब्त की गई है. पुलिस ने क्राइम के लिए इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त की है.'

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड ने फिल्मी स्टाइल में की किडनैपिंग, मांगे 1 करोड़; बस कर दी ये गलती

क्यों महंगी होती है व्हेल की उल्टी?

बता दें कि एम्बरग्रीस, जिसका अर्थ फ्रेंच में ग्रे एम्बर है. ये एक ठोस और मोम जैसा पदार्थ है, जो स्पर्म व्हेल (Sperm Whale) की आंतों से पैदा होता है. इस उल्टी का इस्तेमाल परफ्यूम (Perfume) बनाने में किया जाता है. इसी वजह से व्हेल की उल्टी महंगी होती है.

एंटी नारकोटिक्स विंग ने की बड़ी कार्रवाई

वहीं एक अन्य मामले में बेंगलुरु सीसीबी एंटी नारकोटिक्स विंग ने ज्ञानभारती थाना इलाके में 15 किलोग्राम गांजा जब्त किया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने CM आवास के बाहर लगे बैरिकेड को कार से तोड़ा, दीवार को मारी टक्कर; मचा बवाल

ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटिल ने कहा, 'नए साल के लिए नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है.'

(इनपुट- आईएएनएस)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news