Trending Photos
बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने शनिवार को बेंगलुरु (Bengaluru) में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और 4 करोड़ रुपये की कीमत की 4 किलोग्राम से ज्यादा एम्बरग्रीस (Ambergris) यानी व्हेल की उल्टी (Whale Vomit) बरामद की है. दक्षिण पूर्व बेंगलुरु के डीसीपी श्रीनाथ महादेव जोशी के अनुसार, एक स्पेशल इनपुट के आधार पर पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु के माइको लेआउट के पास से गिरफ्तार किया है.
डीसीपी श्रीनाथ महादेव जोशी ने कहा, 'आरोपी आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में तमिलनाडु से बेंगलुरु आया था. आरोपी शख्स के पास से लगभग 4.1 किलोग्राम एम्बरग्रीस यानी व्हेल की उल्टी जब्त की गई है. पुलिस ने क्राइम के लिए इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त की है.'
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड ने फिल्मी स्टाइल में की किडनैपिंग, मांगे 1 करोड़; बस कर दी ये गलती
बता दें कि एम्बरग्रीस, जिसका अर्थ फ्रेंच में ग्रे एम्बर है. ये एक ठोस और मोम जैसा पदार्थ है, जो स्पर्म व्हेल (Sperm Whale) की आंतों से पैदा होता है. इस उल्टी का इस्तेमाल परफ्यूम (Perfume) बनाने में किया जाता है. इसी वजह से व्हेल की उल्टी महंगी होती है.
वहीं एक अन्य मामले में बेंगलुरु सीसीबी एंटी नारकोटिक्स विंग ने ज्ञानभारती थाना इलाके में 15 किलोग्राम गांजा जब्त किया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर ने CM आवास के बाहर लगे बैरिकेड को कार से तोड़ा, दीवार को मारी टक्कर; मचा बवाल
ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटिल ने कहा, 'नए साल के लिए नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है.'
(इनपुट- आईएएनएस)
LIVE TV